टीवी डिबेट! आचार्य प्रमोद कृष्‍णम को संबित पात्रा ने कहा ढोंगाचार्य, जवाब मिला- गली के गुंडे, डूब मरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दलित नेता जिग्नेश मेवाणी द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्‍णम और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भिड़ गये। टीवी चैनल न्यूज इंडिया 18 पर इस मुद्दे पर बहस चल रही थी कि क्या पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए जिग्नेश मेवानी को माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान प्रमोद कृष्‍णम और संबित पात्रा दोनों अपना पक्ष रख रहे थे। इस दौरान संबित पात्रा ने कहा कि आप खुद को आचार्य कहते हैं लेकिन ये व्यवहार आपको शोभा नहीं देता है। इस दौरान जब प्रमोद कृष्णम ने बीच में दखल दिया तो एंकर ने दोनों को तीस-तीस सेकेंड में अपनी बात कहने का मौका दिया। इसके बाद संबित पात्रा ने कहा, ‘यहां पर हम प्रमोद कृष्णम जी को आचार्य कहकर संबोधित करते हैं, वह खुद को संन्यासी कहते हैं, और उन्हें राजनीतिक बहस में बुलाया जाता है, इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन जिस तरह से यहां वह कांग्रेस की ओर से पक्ष रखते हैं, सवाल पूछते हैं, और कहते हैं कि मंदिर कब बनाओगे, लेकिन जब सोनिया जी की ओर से भगवान राम को काल्पनिक कहा गया था तब आचार्य सवाल नहीं उठाते हैं, इसलिए मैं इनको ससम्मान ढोंगाचार्य कहता हूं।’ संबित पात्रा ने कहा कि, ‘वह यह नहीं कहते हैं कि आप बोरिंग हो चुके हो, और लंगोट पहनकर हिमालय चले जाओ, लेकिन मैं इन्हें ढोंगाचार्य कहता रहूंगा।’

 

News18 India

@News18India

#HTP#हमतोपूछेंगे मुद्दा है- #जिग्नेश_के_बिगड़े_बोल
राहुल का ‘लाडला’ बिगड़ गया!
आचार्य प्रमोद कृष्णम और संबित पात्रा के बीच तीखी बहस@sambitswaraj @ameeque_Jamei @avanijesh@AcharyaPramodk @JapanPathak @awasthis

इसके बाद बारी आई आचार्य प्रमोद कृष्णम के जवाब देने की। आचार्य ने कहा, ‘इन्होंने मुझे बड़े प्यार से ढोंगाचार्य से कहा। मैं भी बड़े प्यार से कहता हूं कि संबित पात्रा तुम एक गली-मोहल्ले के गुंडे की तरह बात करता हो, मैं भी बड़े प्यार से कह रहा हूं कि तुम्हारी भाषा लफंगों जैसी है।, मैं भी बड़े प्यार से कहता हूं कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए, डूब मरो चुल्लू भर पानी में।’ प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह संबित पात्रा को आशीर्वाद दे रहे हैं कि वह इस देश के मंत्री बनें और देश को लूटें। बता दें कि इसी चैनल पर प्रमोद कृष्णम और बीजेपी नेताओं के लिए ‘दलाल’ शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं। इस दौरान भी डिबेट में बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी के साथ इनकी जोरदार बहस हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *