सौरव गांगुली ने बताया अपने सर्वकालिक पसंदीदा क्रिकेटर का नाम, जानें कौन है वह प्लेयर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि कौन उनका पसंदीदा खिलाड़ी है। वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर और राज्य सभा सांसद सचिन तेंदुलकर हैं, जिसके साथ सौरव ओपनिंग किया करते थे। करियर के दिनों में भी सौरव ने कई बार यह स्वीकार किया था कि वह सभी स्थितियों में सचिन तेंदुलकर की अनूठी शैली और बल्लेबाजी की कला की नकल किया करते थे। एचटी ब्रंच को दिए इंटरव्यू में ”दादा” से यह सवाल पूछा गया था। 41 वर्षीय सौरव ने यह भी बताया कि युवा दिनों में उन्हें इंग्लैंड के क्रिकेटर डेविड गौवर भी बहुत पसंद थे। सचिन और सौरव की जोड़ी ने 136 मैचों में ओपनिंग की है। इस दौरान दोनों ने मिलकर 21 शतकीय और 23 अर्धशतकीय साझेदारियों की मदद से 6,609 रन बनाए हैं। 21 ओपनिंग शतकीय साझेदारियां आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है।
सौरव गांगुली का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में भारत के लिए 400 मैच खेले हैं। लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया था। क्रिकट्रैकर के मुताबिक जब उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी तो काफी विवाद हुआ था, लेकिन अपने शानदार नेतृत्व के बूते उन्होंने टीम इंडिया का स्वरूप ही बदलकर रख दिया। विदेशों में जीतने का जज्बा टीम में सौरव गांगुली ने ही जगाया था।
शानदार हैं आंकड़े: 311 वनडे खेल चुके दादा ने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए हैं। इसमें उनके 22 शतक और 72 अर्धशतक भी शामिल हैं। सर्वाधिक निजी स्कोर 183 का है। सौरव वनडे में 190 छक्के मार चुके हैं। वहीं 113 टेस्ट मैचों में दादा के नाम 7212 रन हैं, जिसमें सर्वाधिक 239 है। उन्होंने टेस्ट में 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 21 टेस्ट जीते हैं। दूसरी ओर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं। सचिन के नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक हैं। वहीं 200 टेस्ट मैचों में उन्होंने 15921 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में वह 51 शतक और 68 अर्धशतक जड़ चुके हैं। टी20 में भी सचिन कहीं पीछे नहीं दिखते। 96 टी20 मैचों में उन्होंने 2797 रन बनाए हैं। साथ ही शतक भी लगाया है।