सीएम योगी की इस तस्वीर का उड़ा मजाक, लोग बोले- जमीन पर पैर रखते शर्म आती है?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गोरखुपर के बीआरडी हॉस्पिटल में बच्चों की मौत के बाद एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल इन दिनों सीएम योगी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में योगी एक छोटे रेड कार्पेट पर खड़े नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस तस्वीर को हिस्ट्री ऑफ इंडिया ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘विश्व के सबसे छोटे रेड कार्पेट पर खड़ा हुआ अलादीन गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल जाने के लिए उड़ान भरने के इंतजार में।’ दरअसल तस्वीर के माध्यम से सीएम योगी के उस सादा जीवन पर सवाल उठाने की कोशिश की गई लगती है जिसमें उन्हें बेहद सामान्य जीवन गुजारने वाला और सामान्य कपड़े पहनने वाला शख्स बताया जाता रहा है। तस्वीर को कपिल नाम के ट्विटर यूजर ने भी शेयर किया है। कपिल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘क्या आदमी है ये…जमीन पे पैर रखते शर्म आती है इसको?
गौरतलब है कि सीएम योगी की तस्वीर सामने आने के बाद ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर लिखते हैं, ‘जमीन गंदी होने से बचा रहे हैं।’ मनीष तिवारी लिखते हैं, ‘ये पाखंड है जो हिंदुत्व को कलंकित कर रहा है। आदमी जो ख़ुद को भगवान समझने लगा है। ईश्वर सब देख रहा है कलियुग है, राम कह गए सिया से ….’ नगेंद्र लिखते हैं, ‘मजे ले रहे हैं। इनका भी टाइम आएगा जब इनकी धोती खुलेगी।’ एक ट्वीट में लिखा गया, गुरु है जो उड़ता रहता है। चेला है जो जमीन पर पैर नही रखता। इसी लिए कहता हूं। यह लोग ज़मीनी हकीकत से परे हैं।’ वसीम अंसारी लिखते हैं, ‘इनका लंगोट गंदा हो जाएगा।’ सलीम लिखते हैं, ‘कैसे ये भारत मां के दुलारे हैं।’ मुंडु लिखते है, ‘आपके पांव देखे, इतने मैले हैं कि इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा। धरती काली हो जाएगी।’