कैबिनेट फेरबदल: शिवसेना नाराज, कहा- लगता है बहुमत का घमंड है

कैबिनेट फेरबदल पर शिवसेना ने निशाना साधा। संजय राऊत ने कहा कि यह कैबिनेट फरेबदल और इससे पहले जो बदलाव हुआ था उसमें केवल बीजेपी को शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि यह एनडीए नहीं बीजेपी का विस्तार है। संजय ने आगे कहा कि हो सकता बीजेपी को बहुमत का घमंड हो। लेकिन हम इसपर ध्यान नहीं दे रहे। उनका बहुमत है, तो अपने हिसाब से सरकार चलाएं। जदयू की तरफ से केसी त्यागी ने कहा कि यह बीजेपी का विस्तार है। उन्होंने कहा वह इसपर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते।

मंत्रिमंडल विस्तार में चार मंत्रियों का प्रमोशन हुआ। धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी के अच्छे काम के लिए उनका प्रमोशन हुआ। उनके अलावा 9 लोगों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। इसमें अलफोन्स कन्नाथनम, डॉ सत्यपाल सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, हरदीप सिंह पुरी, राज कुमार सिंह, अनंत कुमार हेगड़े, वीरेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार चौबे, शिव प्रसाद शुक्ला ने शपथ ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *