अब्दुल्ला की पार्टी के इस विधायक का ऐलान- कश्मीर में मारे गए सभी आतंकी ‘शहीद’
जम्मू-कश्मीर के नेता उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के विधायक अब्दुल मजीद लरमी ने शनिवार को एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी सहित मारे गए सभी आतंकवादी ‘शहीद’ हैं। लरमी ने एएनआई को बताया कि जो लोग मुद्दों के लिए लड़ते हैं वे ‘शहीद’ होते हैं। उन्होंने कहा कि बुरहान वानी समेत जो भी आतंकवादी कश्मीर में मारे गए हैं, वे ‘शहीद’ हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड बुरहान वानी पिछले साल 8 जुलाई को एन्काउंटर में मारा गया था। उसकी मौत के बाद घाटी में जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद वहां 53 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था।
प्रदर्शनकारियों और पत्थरबाजों को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को पैलेट गन का इस्तेमाल करना पड़ा था, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। इससे पहले सेना के अधिकारी उमर फैज पैरी की हत्या पर भी लारमी ने टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उनकी आलोचना भी हुई थी। पैरी को पिछले साल दिसंबर में 2 राजपूताना राइफल्स में शामिल किया गया था। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में गोलियों से छलनी किया हुआ शव मिलने से तनाव फैल गया था।