#MadhyaPradesh: Villagers in Shivpuri say “during Sahariya Sammelan on 9th December, officials of the district administration took away gifts and Rs 2100 distributed by Chief Minister Shivraj Singh Chouhan to the tribal girls, as soon as the CM left”.
मध्य प्रदेश: शिवराज चौहान तोहफे देकर गए, सीएम के जाते ही छीन ले गए अधिकारी
मध्य प्रदेश के शिवपूरी जिले के आदिवासी बहुल गांव के निवासियों ने आरोप लगाया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें एक कार्यक्रम में कुछ तोहफे देकर गये लेकिन ज्यों ही सीएम इस कार्यक्रम से वापस गये कुछ अधिकारियों ने ग्रामीणों से सारे तोहफे छीन लिये। समाचार एजेंसी एएनआई के मताबिक 9 दिसंबर को मध्य प्रदेश के शिवपूरी में सहरिया सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम खुद पहुंचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यक्र में सीएम ने आदिवासी बालिकाओं का ना सिर्फ सम्मान किया, बल्कि उन्हें 2100 रुपये, कपड़े और कुछ दूसरे गिफ्ट भी दिये। कार्यक्रम में सीएम ने बच्चियों का पैर भी धोया। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। सीएम खुद को एमपी की बेटियों का ‘मामा’ भी कहते हैं। लेकिन इस कार्यक्रम में हुआ वाकया काफी हैरान करने वाला है। गांव वालों ने कहा कि सीएम जैसे ही कार्यक्रम से वापस गये। अधिकारी सारे गिफ़्ट वापस ले गये।