RK नगर उपचुनाव नतीजे LIVE: दिनाकरण को भारी बढ़त, बोले- 3 माह में गिर जाएगी AIADMK सरकार

तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जे. जयललिता के निधन से खाली हुई चेन्‍नई के आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में निर्दलीय उम्‍मीदवार टीटीवी दिनाकरण ने मजबूत बढ़त बना ली है। अंतिम नतीजा दोपहर तक आने की संभावना है। दिनाकरन के समर्थकों ने उनके निवास के बाहर एकत्रित होना शुरू कर दिया है। रुझानों में दिनाकरण को बढ़त मिलते देख समर्थक पटाखे फोड़ रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं। गुरुवार (21 दिसंबर) को हुए मतदान में रिकॉर्ड 77 फीसदी मतदान हुआ था।

सत्‍ताधारी AIADMK ने वेटरन नेता ई मधुसूदन को उतारा है, जो यहां से पहले भी जीत चुके हैं। तेलुगु भाषी लोगों के बीच उनकी मजबूत पकड़ है जो आरके नगर में बड़ा वोटबैंक है। मधुसूदन के सामने जयललिता की सहयोगी शशिकला के भतीजे, टीटीवी दिनाकरण हैं। शशिकला और दिनाकरण AIADMK का नियंत्रण हासिल करने को लड़ रहे हैं। इसके अलावा यहां द्रमुक के 2,383 , भारतीय जनता पार्टी के के. नागराजन मैदान में हैं।

यहां पढ़ें RK Nagar By Poll Election Chunav Result 2017 Live Updates:

– यह पहली बार है जब किसी उपचुनाव में सत्‍ताधारी पार्टी ने इतना बुरा प्रदर्शन किया है, वह भी एक निर्दलीय उम्‍मीदवार से।

– चौथे राउंड के आंकड़े सामने आ गए हैं और टीटीवी दिनाकरण की जीत लगभग तय हो गई है। वह अब 20,298 वोट पाकर सबसे आगे चल रहे हैं। उनके पीछे AIADMK के मधुसूदन हैं जिन्‍हें 9,672 वोट मिले हैं। डीएमके के गणेश को 5,091 वोट मिले हैं।

– टीटीवी दिनाकरण के समर्थक अब एमजीआर मेमोरियल की तरफ बढ़ रहे हैं। दिनाकरण कुछ समय में पूर्व AIADMK नेता को उनकी पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि देने जाने वाले हैं।

– तीन राउंड की मतगणना के बाद टीटीवी दिनाकरण अपने निकटमत प्रतिद्वंदी से 50 फीसदी ज्‍यादा वोट पाकर आगे चल रहे हैं। दिनाकरण को अब तक 15,868 वोट मिले हैं, जबकि AIADMK के मधुसूदन को 7,033 मत हासिल हुए हैं।

– चेन्‍नई पहुंचे टीटीवी दिनाकरण मीडिया से बात कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यह नतीजे जनता की भावना को व्‍यक्‍त करते हैं। दिनाकरण ने दावा किया कि AIADMK सरकार तीन महीने में गिर जाएगी।

– बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने ट्वीट किया है कि टीटीवी दिनाकरण शायद चुनाव जीत लिया है। उन्‍होंने लिखा, ”मैं उम्‍मीद करता हूं कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अन्‍नाडीएमके के दोनों धड़े एक हो जाएंगे।”

Subramanian Swamy

@Swamy39

Dinakaran seems to have won the R K Nagar election caused by JJ death. I expect to see the two ADMK factions now to unite for 2019 LS poll

टाइम्‍स नाउ के अनुसार, टीटीवी दिनाकरण को अब तक कुल 10,421 वोट मिले हैं, जबकि AIADMK के मधुसूदन को 4,521 वोट मिले हैं। द्रमुक के एन. मरुधु गणेश को 2,383 वोट मिले हैं।

– पुलिस के उपद्रवियों को बाहर निकालने के बाद मतगणना फिर शुरू हो गई है।

ट्विटर पर छबि देखें
ANI

@ANI

Counting halted for about 15 minutes after clash between AIADMK and Dhinakaran supporters at counting center, later resumed. Chennai district Electoral Officer says “Police restored peace, nothing alarming. Compilation of second round going on” #RKNagarByPoll

आरकेनगर उपचुनाव नतीजों का वर्तमान रुझान:

टीटीवी दिनाकरण (निर्दलीय) : 7,276
ई मधुसूदन (AIADMK): 2,738
एन. मरुधु गणेश (DMK): 1,181
के. नागराजन (BJP): 66
NOTA: 102

– रुझानों में बढ़त मिलती देख टीटीवी दिनाकरण के समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर जश्‍न मनाना शुरू कर दिया है।

– क्‍वींस मेरी कॉलेज केंद्र पर मतगणना रोक दी गई है। कुछ लोगों के कुर्सी फेंककर विवाद करने से ऐसा किया गया है। टीवी पर दिखाई जा रहीं फुटेज में केंद्र के भीतर लोग शोर मचाते दिख रहे हैं, पुलिस भी भीतर मौजूद है।

– दो राउंड की मतगणना के बाद टीटीवी दिनाकरण को 7,276 वोट मिले हैं। उनके पीछे AIADMK के ई मधुसूदन को 2,738 वोट हासिल हुए हैं।

– एएनआई के अनुसार, शुरुआती रुझानों में टीटीवी दिनाकरण 5,339 वोट पाकर आगे चल रहे हैं। AIADMK के ई मधुसूदन को अभी तक 2,738 वोट मिले हैं। वहीं डीएमके के मरुधु गणेश को 1,181 वोट मिले हैं।

– AIADMK उम्‍मीदवार मधुसूदन का कहना है, ”ऐसा लग सकता है कि कोई रेस में शुरुआत में आगे हैं मगर आखिर में, हम ही जीतेंगे।”

उपचुनाव में अभी तक भाजपा को 66 वोट मिले हैं, जबकि कोई उम्‍मीदवार न पसंद आने की सूरत में नोटा को 102 लोगों ने विकल्‍प चुना है। टीटीवी दिनाकरण कुछ देर में चेन्‍नई पहुंच सकते हैं।

– चेन्‍नई के मरीना बीच स्थित एमजी रामचंद्रन मेमोरियल पर तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री इदापदी पलानीस्‍वामी, डिप्‍टी सीएम ओ पन्‍नरसेल्‍वम पर एमजीआर को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं।

ट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखें
ANI

@ANI

#Chennai: Tamil Nadu Chief Minister Edapadi K Palanisamy, Deputy CM O Panneerselvam pay tributes to late AIADMK founder MG Ramachandran at his Marina Beach memorial

– टीटीवी दिनाकरण अब 1891 वोट पाकर आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर 646 वोटों के साथ सत्‍ताधारी पार्टी के ई मधुसूदन हैं, जबकि तीसरे नंबर पर डीएमके के एन. मरुधु गणेश हैं जिन्‍हें अब तक 360 वोट मिले हैं।

– सबांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। टीएमसी ने पूर्व कांग्रेस विधायक की पत्‍नी गीता रानी को उतारा है। भाजपा ने अंतरा भट्टाचार्य को उतारा है।

– AIADMK के मंत्री इस वक्‍त चेन्‍नई के मरीना बीच स्थित एमजी रामचंद्रन मेमोरियल पर मौजूद हैं। आज एमजीआर की 30वीं पुण्‍यतिथि है।

ट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखें
ANI

@ANI

#Visuals from late AIADMK founder MG Ramachandran memorial at Marina Beach in #Chennai on his 30th death anniversary.

आरके नगर उपचुनाव में दिनाकरण फिलहाल 598 वोट पाकर आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर एआईएडीएमके के मधुसूदन हैं जिन्‍हें 243 वोट मिले हैं। तीसरे पर 120 वोट के साथ डीएमके के मरुधु गणेश हैं।

– शुरुआती रुझानों में डीएमके ने एक पोस्‍टल वोट हासिल किया है। जबकि टीटीवी दिनाकरण 600 वोट पाकर आगे चल रहे हैं।

– क्‍वींस मेरी कॉलेज की तस्‍वीरें, जहां पर आरके नगर उपचुनाव की मतगणना चल रही है। इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश के सिकंदरा, पश्चिम बंगाल के सबांग और अरुणाचल प्रदेश के पक्‍के-कसांग में हुए उपचुनावों की मतगणना भी शुरू हो चुकी है।

ट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखें
ANI

@ANI

#RKNagarByPoll: Counting of votes begins; #Visuals from outside a counting center in #Chennai

– उपचुनाव से पहले यहां कई तरह के मोड़ आए, जिसमें अभिनेता विशाल कृष्णा के नामांकन पत्र को खारिज करने व विवादास्पद चुनाव अधिकारी के. वेलुसामी को बदला जाना शामिल है।

– मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। भाजपा उम्‍मीदवार नागराजन ने मीडियाकर्मियों से कहा है कि ‘बीजेपी के अलावा जो बाकी पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं, उन्‍होंने गलत रास्‍ते अपनाए और बहुत सारा पैसा बांटा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *