सुरैश रैना और युवराज सिंह को नहीं मिली वनडे टीम में जगह, गुस्‍साए फैंस ने ट्विटर पर इन्‍हें बताया जिम्‍मेदार

भारतीय टीम 27 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली छह वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर टीम की सूची जारी की है। इस वनडे टीम में एक बार फिर युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को जगह नहीं दी गई है। बता दें कि इस बार युवराज सिंह और सुरेश रैना ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम में सिलेक्ट किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम में कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर की वापसी

हैरान करने वाली बात यह है कि शानदार फॉर्म के साथ रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज के एल राहुल को भी इस टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर चयन समिति के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। फैंस की मानें तो केदार जाधव की जगह टीम में युवराज सिंह और सुरैश को शामिल करना ज्यादा बेहतर होता। वहीं कुछ लोग आजिंक्य रहाणे की फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह केएल राहुल को लेने की बात कह रहे हैं।

 

Boria Majumdar

@BoriaMajumdar

I have to say @klrahul11 is a surprise omission in the odi team to SA. I felt he had done enough to make the team. No @imjadeja as well.

Aakash Chopra

@cricketaakash

Will only be considered as an opener in ODI has led to Rahul’s non-selection…Rahane is filling that slot already. Once Axar didn’t play vs SL, Jadeja couldn’t have been picked either. #SAvIND #ODI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *