राजद प्रवक्ता ने कहा- सही है चारा घोटाले में लालू को दोषी ठहराए जाने का फैसला
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित शंकर चरण त्रिपाठी ने कहा है कि चारा घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को दोषी ठहराये जाने का कोर्ट का फैसला सही है। शंकर चरण त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले पर सही-गलत को लेकर टिप्पणी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘फैसला हमेशा साक्ष्यों के आधार पर आता है, न्यायपालिका पर कोई टिप्पणी कभी कोई नहीं कर सकता है, बिल्कुल सही फैसला है, जो कुछ भी है सही है।’ शंकर चरण त्रिपाठी ने आगे कहा, ‘आगे अपील के लिए माननीय हाईकोर्ट है, माननीय सुप्रीम कोर्ट है, हम वहां जाकर अपना पक्ष रखेंगे, और न्यायालय में हमें पूरी उम्मीद है कि हमें फिर से न्याय मिलेगा।’बता दें कि हाल के दिनों में पंडित शंकर चरण त्रिपाठी लालू यादव के ज्योतिषी का रोल निभा रहे हैं। लखनऊ के रहने वाले उत्तर प्रदेश के सेल्स डिपार्टमेंट के अधिकारी रहे त्रिपाठी लालू यादव को सियासत से लेकर घर-गृहस्थी के मामलों में भी सलाह देते रहे हैं। माना जाता है कि लालू यादव इनकी सटीक भविष्यवाणियों से काफी प्रभावित हैं। इसी वजह से इन्हें कुछ ही महीनों पहले अचानक से पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया था।
इस बीच लालू यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने तथा मनोबल ऊंचा रखने की अपील की है ।राबड़ी ने अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपने पति के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की । उन्होंने कहा, ‘‘हमें अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए । बिहार और देश के अन्य हिस्सों में हमारे कार्यकर्ताओं को शांति बनाए रखनी चाहिए और वह निरूत्साहित नहीं हों ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं को यह याद रखना चाहिए कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं ।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि वह स्वस्थ रहें और समय पर दवाईंयां लें । वह दिल के मरीज हैं जिनका एक बड़ा आपरेशन हुआ है । उनके चिकित्सा स्थिति के बारे में हमने अदालत को अवगत करवा दिया है ।’’ इस बीच लालू के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘‘लालू किसी व्यक्ति का नाम नहीं है वह एक विचारधारा हैं । हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है । उन्हें न्याय मिलेगा और वह जल्दी ही जेल से बाहर होंगे ।’’ गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद उन्हें रांची जेल में भेज दिया गया है । तीन जनवरी को लालू के सजा का ऐलान होगा । राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और राजद प्रमुख के छोटे बेटे तेजस्वी यादव रांची में हैं।