पश्चिम बंगाल उपचुनाव: TMC का सबंग सीट पर कब्जा
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस से सबंग सीट छीन ली है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी की उम्मीदवार गीता रानी भूइयां ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा की रीता मंडल को 64 हजार से भी अधिक मतों से हराया। तृणमूल उम्मीदवार को 1,06,179 जबकि रीता को 41,987 वोट हासिल हुए। उल्लेखनीय है कि भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी से अधिक वोट हासिल किये। भगवा पार्टी की अंतरा भट्टाचार्य को 37,476 मत प्राप्त हुए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव भौमिक को 18,060 मतों से संतोष करना पड़ा। पश्चिम मिदनापुर जिले के जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने इस बात की जानकारी दी। पूर्व कांग्रेस विधायक मानस भूइयां के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था। वह अब तृणमूल की तरफ से राज्यसभा सदस्य हैं। तृणमूल कांग्रेस ने भूइयां की पत्नी गीता को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने अपने पति से भी अधिक अंतर पर जीत दर्ज की। वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो ममता बनर्जी की टीएमसी को यहां पर 50.93 फीसदी, सीपीएम उम्मीदवार को 20.14 फीसदी, बीजेपी उम्मीदवार को 17.97 और कांग्रेस उम्मीदवार को 8.67 प्रतिशत वोट मिले हैं।
इधर अरूणाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज इसे पार्टी के लिए क्रिसमस का शानदार उपहार बताया। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में पक्के केसांग और लिकाबाली विधानसभा सीट कांग्रेस से छीन ली। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की इस जीत को खांडू ने पार्टी के लिए क्रिसमस का उपहार बताया है । उन्होंने कहा, ‘‘इस बार क्रिसमस का उत्सव और अधिक विशेष हो गया है । दोनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने यह बताया है कि वह अच्छी सरकार और विकास के साथ हैं।’’ इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दोनों विधायकों बी आर वाघे और कारदो निग्योर को बधाई दी ।