बरेली नहीं पहुंच पाईं प्रियंका चोपड़ा, एयरपोर्ट पर निकाला गुस्सा, केंद्रीय मंत्री भी बोले- मैं भी करता रह गया इंतजा

घने कोहरे से सिर्फ आमलोग ही नहीं सेलिब्रिटी भी परेशान हैं। सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण रेल के साथ ही हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी कोहरे की मार झेलनी पड़ी है। उन्‍हें एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए बरेली जाना था, लेकिन घने कोहरे के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने उनके निजी जेट को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी थी। इसके लिए उन्‍हें हवाई अड्डे पर घंटों तक इंतजार करना पड़ा था। इससे बरेली की जनता के साथ ही केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी अभिनेत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

प्रियंका शनिवार सुबह 10 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थीं। उनके साथ मां मधु और भाई सिद्धार्थ भी थे। घने कोहरे के कारण दृश्‍यता बेहद कम थी, ऐसे में एटीसी ने उनके निजी जेट को उड़ान भरने की मंजूरी नहीं दी थी। वह तकरीबन पांच घंटे तक एयरपोर्ट पर अनुमति का इंतजार करती रहीं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। वह हवाई अड्डे पर ही अपना गुस्‍सा निकालती रहीं। उन्‍होंने ताबड़तोड़ कई ट्वीट कर इसका इजहार भी किया। प्रियंका चोपड़ा को बरेली इंटरनेशल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शिरकत करना था। उन्‍हें फाइन आर्ट में मानद डॉक्‍टरेट की डिग्री दिया जाने वाला था। इसके लिए उन्‍हें भी आमंत्रित किया गया था। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘मौसम के देवी-देवता अपना कमाल दिखाइए और मौसम को साफ कीजिए।’ अगले ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘मैं विश्‍वास नहीं कर पा रही हूं कि एटीसी मुझे उड़ान भरने की इजाजत नहीं दे रहा है। मेरा दिल बैठता जा रहा है। यह मेरे लिए बहुत खास पल था।’

PRIYANKA

@priyankachopra

Weather Gods and Goddesses, please do your thing and clear the skies… I really need to get to Bareilly! #ThisCantbeHappening

यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन मुख्‍य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। उन्‍होंने कहा, ‘अन्‍य लोगों की तरह मुझे भी उम्‍मीद थी कि मेरे लंबे भाषण के दौरान प्रियंका चोपड़ा आ जाएंगी।’ बरेली के स्‍थानीय लोग भी प्रियंका के न आने से निराश थे। हालांकि, इसके बाद प्रियंका ने एक वीडियो संदेश जारी कर न पहुंच पाने पर अफसोस जताया। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं डॉक्‍टरेट की मानद डिग्री स्‍वीकार कर गर्व का अनुभव कर रही हूं। मैं आपके साथ अपनी डिग्री और कैप को हवा में नहीं उछाल सकी, लेकिन मैं दिल से आपके साथ हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *