खतरों के खिलाड़ी: ये हफ्ता टॉर्चर वीक, हीना-लोपा को चेयर पर बैठा कर दिए गए करंट के झटके
खतरों के खिलाड़ी में इस हफ्ते टॉर्चर वीक चल रहा है। इस हफ्ते एक के बाद एक खतरनाक टार्चर दिए गए। सबसे पहले प्रतिभागियों के एक कॉफन में हाथ बांधकर रखा गया इस कॉफिन में प्रतिभागियों के अलावा कॉक्रोच, बड़े कीड़े रखे गए। इसके बाद एक दूसरे टास्क में चेयर पर बैठा कर इलक्ट्रिक शॉक लगाया गया। ये टास्क दो टीम में हुआ। एक टीम में शांतनु और हीना और दूसरी लोपा और करन की टीम बनी। इस टास्क में एक प्रतिभागी इलेक्ट्रिक शॉक पर बैठा तो वहीं दूसरे साथी को एक छल्ले को गोल गोल घुमाना था। छल्ला अगर रोड से टच कर जाता तो चेयर पर बैठे साथी को करंट लगना था। करन और लोपा की टीम ने पहले टास्क किया। करन हालाकि काफी अच्छा कर रहे थे लेकिन लोपा को फिर भी करंट के झटके झेलने पड़ते हैं। वहीं दूसरी टीम में चैयर पर हीना बैठती है और शांतनु उनका शाथ देते हैं। ये टास्क अंत में हीना और शांतनु ही जीतते हैं।
इससे पहले शो में निया और मोनिका की वापसी होती है। शो में मनवीर गुर्जर, मोनिका डोगरा और निया शर्मा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। हालांकि शो में मिले टास्क को किए बिना वो शो का हिस्सा नहीं बन सकते थे। स्टंट की बात करें तो टास्क ये था कि उन्हे एक बैग में बंद कर दिया गया और वो बैग कॉकरोच और वॉर्म से भरा हुआ था। कंटेस्टेंट को चाबी खोजकर ताला खोलना था। एंट्री सिर्फ दो की ही हो सकती थी। टास्क को ‘बिग बॉस’ विनर मनवीर ने 1 मिनट 12 सेकेंड में किया। वहीं मोनिका ने इस टास्क को 18 सेकेंड में कर दिखाया। निया ने महज 16 सेकेंड में ये टास्क कर दिया।