इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ डेविड वॉर्नर ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ दिया है। इस शतक को लगाते ही उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने अब तक टेस्ट मैचों में 20-20 शतक लगाकर बराबर पर थे। लेकिन एशेज सीरीज के चौथे मैच में वॉर्नर के शतक लगाते ही वह विराट कोहली से आगे निकल गए और अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा करने में कामयाब रहे। इतना ही नहीं इस मैच के दौरान उन्होंने अपने 6,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैच में 6000 रन पूरा करने वाले वो बल्लेबाज बन गए हैं। शतक लगाने के बाद 103 के स्कोर पर वॉर्नर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया और टीम को एक मजबूत शुरुआत दिला दी।

वॉर्नर ने अपना 21वां टेस्ट शतक 126 पारियों में हासिल किया है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने महज 97 पारियों में 21 वां टेस्ट शतक जमाया था। इस लिस्ट में अब भी वह टॉप पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत डेवि वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट ने की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी कर टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाने का काम किया।

बता दें कि 5 जनवरी से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों का टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में विराट के पास एक बार फिर वॉर्नर से आगे निकलने का मौका होगा। वहीं वॉर्नर के पास इस मैच की दूसरी पारी के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच और बाकी है, वॉर्नर भी इन पारियों में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *