गुजरात: अंबानी परिवार के दामाद सौरभ पटेल फिर बने मंत्री, पीएम मोदी के हैं करीबी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार (26 दिसंबर) को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 9 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली है। नितिन पटेल को फिर से उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। गांधीनगर में आयोजित समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री रुपाणी ने अपनी दूसरी सरकार में अंबानी परिवार के दामाद सौरभ पटेल को भी शामिल किया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। बता दें कि सौरभ पटेल साल 2002 से नरेंद्र मोदी की सरकार में लगातार मंत्री रहे हैं लेकिन पिछले साल विजय रुपाणी ने अपने पहले मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल नहीं किया था। हालांकि, इस बार उन्हें फिर से मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है।
सौरभ पटेल बोताद विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए हैं। उन्होंने कांग्रेस के धीरजलाल माधवजीभाई कलाथिया को करीब 1500 वोटों से हराया है। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है। पटेल राज्य की मोदी और आनंदी बेन पटेल सरकार में कई अहम मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके हैं। इनमें वित्त, ऊर्जा, प्रेट्रोकेमिकल और उद्योग शामिल हैं। इसके अलावा सौरभ पटेल वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम का भी मुख्य चेहरा रहे हैं।
दरअसल, सौरभ का अंबानी परिवार से नाता है, इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने पर लोगों की निगाहें टिकी हुई थीं। वे धीरूभाई अंबानी के बड़े भाई रमनिकभाई अंबानी के दामाद हैं। इस रिश्ते से वे मुकेश और अनिल अंबानी के जीजा हुए। सौरभ का टाइटल दलाल है लेकिन पटेल समुदाय से होने की वजह से उन्होंने अपने नाम में बदलाव कर लिया है।
गुजरात में बीजेपी की यह छठी सरकार है। पिछले 22 सालों से बीजेपी का शासन है। इसी महीने दो चुरणों में हुए गुजरात विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सदस्यीय विधान सभा में कुल 99 सीटें जीती हैं जबकि 77 सीट जीतकर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है। कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों ने तीन और अन्य दलों ने भी तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी।