देश के लिए झलका क्रिकेटर गौतम गंभीर का प्यार, यूं किया शहीदों को सलाम
टीम इंडिया के गौतम गंभीर का देशप्रेम फिर झलका है। देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को उन्होंने सलाम किया है। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर इसी बाबत एक फोटो पोस्ट किया,। शहीद के परिजन इसमें उसके पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ा रहे होते हैं। गंभीर ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए जवानों के कफन पर रखे यह फूल नहीं हैं। वह असल में देश की छाती पर ऋण के समान है। क्रिकेटर के इस पोस्ट पर लोगों ने भी सेना की तारीफ किया और शहीदों को नमन किया। आपको बता दें कि 23 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर पड़ोसी मुल्क ने कायराना हरकत की थी। पाक ने जम्मू-कश्मीर के केरी में अंधाधुंध गोलीबारी की। सीजफायर उल्लंघन की इस घटना में देश के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हुए थे। शहीद जवान 120 इंफैंट्री ब्रिगेड के थे। हालांकि, भारतीय सेना के विशेष दस्ते ने 25 दिसंबर को सीमा पार कर के साथियों की शहादत का बदला लिया। सेना के विशेष दस्ते से ताल्लुक रखने वाले 10 जवान सोमवार रात पुंछ सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके गए और तीन पाकिस्तानी जवानों को मौत के घाट उतार दिया।
गौती ने इसी मसले पर बुधवार को भारतीय सेना को टैग करते हुए ट्वीट किया। लिखा, “किस को पहले नमन करूं। एक ने अपने खून से और एक ने अपने सिंदूर से तिरंगे में रंग भरे हैं। याद रखना कफन पर रखे यह फूल नहीं, बल्कि भारत की छाती पर रखा एक ऋण है।” ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट किया गया था, जिसमें शहीद का पार्थिव शरीर रखा था। परिजन उसके कफन पर फूल-माला चढ़ा रहे थे और अंतिम विदाई दे रहे थे। टि्वटर यूजर्स ने उनके इसी ट्वीट पर भारतीय सेना की सराहना की और शहीदों को सलाम किया।