सेना में इन 291 पदों पर होनी है भर्ती, यहां जानें आवेदन की आखिरी तारीख, प्रक्रिया और जरूरी बातें
भारतीय सेना में नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है। सेना में कई पदों पर भर्ती होनी हैं। कुल 291 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें लोअर डिविजनल क्लर्क, ट्रेड्समैन मेट और अन्य पद शामिल हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2018 है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 22 दिसंबर को जारी हुआ था। आवेदन करने की आखिरी तारीख भर्ती अधिसूचना जारी होने के 21 दिनों के बाद की निर्धारित की गई है। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। लोअर डिविजनल क्लर्क के 10 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19900 रुपये का वेतन मिलेगा। वहीं ट्रेड्समैन मेट के 266 पदों पर भर्ती होगी और इनका प्रतिमाह वेतन 18000 रुपये होगा।
आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
लोअर डिवीजनल क्लर्क पद पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं ट्रेड्समैन मेट पद के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। SC/ST उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष और OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की रियायत मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टिड कॉपी इस पते पर भेजनी होगी: 27 फील्ड एम्मनीशन डिपो, पिन-909427, C/o 56 APO. आवेदन आपको अंतिम तिथि से पहले करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म आप डाक के जरिए भेज सकते हैं। अधिक जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म आप इस नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं: