वीडियो: कांग्रेस विधायक ने महिला कांस्‍टेबल को झापड़ मारा, जवाब में पुलिसवाली ने भी रसीद किया झन्‍नाटेदार थप्‍पड़

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक महिला कांस्टेबल और कांग्रेस विधायक के बीच हुई झड़प का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला विधायक और महिला कांस्टेबल एक-दूसरे पर थप्पड़ों की बारिश करते दिख रही हैं। दरअसल शुक्रवार को यानी आज शिमला में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया है। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस को भी तैनात किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस की महिला विधायक आशा कुमारी इस मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं, लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस वजह से झड़प की स्थिति पैदा हो गई। विधायक आशा कुमारी ने गुस्से में वहां मौजूद महिला कांस्टेबल को झापड़ मार दिया, जिसके जवाब में तुरंत ही महिला कांस्टेबल ने भी कांग्रेस की एमएलए को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों के बीच हुई हाथापाई का यह वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोग इस वीडियो को नेहले पे देहला बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग महिला कांस्टेबल द्वारा दिए गए जवाब को सही बता रहे हैं।

 

कुछ लोग कह रहे हैं कि जब सत्ता में ना रहते हुए भी कांग्रेस के लोग इस तरह की हरकत कर सकते हैं तो जरा सोचिए कि अगर कांग्रेस को सत्ता मिल जाए तो क्या होगा। लोग कांग्रेस विधायक की इस हरकत की आलोचना करते हुए महिला कांस्टेबल की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को लेकर राहुल गांधी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वह शुक्रवार को ही हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं। दो भागों में मीटिंग को बांटा गया है। पहले भाग में कांगरा और हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से जिन्होंने चुनाव लड़ा था उन्हें लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी तो वहीं दूसरे भाग में मंडी और शिमला से जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, उन्हें लेकर चर्चा होगी। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 में से महज 21 सीटें ही जीती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *