Watch a candid chat between two Bollywood stalwarts @karanjohar and Ramesh Sippy in this episode of the #Unforgettables. at 9pm on Saturday and 8pm on Sunday pic.twitter.com/v0nd1GIzcw
इंटरव्यू में हुई ये गलती तो अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लगाई क्लास, करण जौहर बोले- अमित चाचा, माफ कर दो
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर ही सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने विचार लोगों के सामने रखते हैं और अपने फैन्स से जुड़ते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के माध्यम से डायरेक्टर करण जौहर की ऐसी क्लास लगाई कि जिसके बाद खुद करण को माफी मांगनी पड़ गई। दरअसल फिल्म ए दिल है मुश्किल के डायरेक्टर करण जौहर ने इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन को लेकर एक ऐसी बात कही थी जो बॉलीवुड के शहंशाह को पसंद नहीं आई। जिस पर बच्चन ने करारा जवाब देते हुए कहा कि वह पंजाबी इसलिए बोलते हैं क्योंकि उनकी मां सिख थीं। बच्चन ने कहा, ‘नहीं करण… मैं पंजाबी इसलिए बोलता हूं क्योंकि मेरी मां सिख थीं। इस वजह से मैं आधा सिख हूं और पंजाबी बोलता हूं।’ उनके इस ट्वीट के बाद करण जौहर ने माफी मांग ली है। करण ने ट्वीट कर कहा, ‘हां अमित अंकल, मैं माफी मांगता हूं इस बात के लिए।’
क्या कहा था करण ने?
बॉलीवुड में पंजाबी बोलने वालों पर बात करते हुए करण जौहर ने कहा था, ‘शुरू में मुझे लगता था कि फिल्मी दुनिया में हर कोई पंजाबी होता है, क्योंकि मेरे पिता डायरेक्टर से लेकर एक्टर्स तक हर किसी से पंजाबी में बात करते थे। मुझे लगता था कि फिल्मी दुनिया में हर कोई पंजाबी होता है, क्योंकि उस समय ऐसा माहौल था। मिस्टर बच्चन, जो पंजाबी नहीं हैं, वह भी बिना अटके पंजाबी बोलते हैं, क्योंकि यह बिल्कुल उस तरह से है जैसे की जब आप रोम में होते हैं तो आप वही करते हैं जो रोम के लोग करते हैं।’