नए साल की पहली दस्तक: देखें दुनिया ने किस तरह किया नए साल का स्वागत

2018 ने पूरी दुनिया में शानदार दस्तक दी. भारत समेत हर देश में नए साल के आने का जश्न काफी धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने देर रात तक पार्टियां कीं, इसके अलावा कई देशों में आतिशबाजी का नज़ारा भी देखने को मिला.

आइए देखें दुनिया मे नए साल के जश्न की कुछ तस्वीरें:

नए साल के स्वागत के लिए ऑस्ट्रलिया का सिडनी शहर सतरंगी हो गया है. रंग-बिरंगी लाइटों से ओपेरा हाउस को भव्य तरीके से सजाया गया है.

दुनिया ने 'स्वैग' के साथ किया नए साल का स्वागत

 

 

सिडनी के ऑस्ट्रेलिया के दूसरे शहर को भी नए साल के मौके पर शानदार तरीके से सजाया गया है. पूरा आसमान लाइट से जगमग कर रहा है.

दुनिया ने 'स्वैग' के साथ किया नए साल का स्वागत
नए साल के मौके पर वाराणसी में स्पेशल गंगा आरती की गई.
दुनिया ने 'स्वैग' के साथ किया नए साल का स्वागत

इस मौके पर सुबह ही लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी.

दुनिया ने 'स्वैग' के साथ किया नए साल का स्वागत
देर रात से ही अमृतसर का गोल्डन टेंपल गुरुद्वारा सजा हुआ था. नए साल की शुरुआत में ही गुरुद्वारे में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा था.

 

 

जयपुर में 31 दिसंबर, 2017 की शाम कुछ इस तरह की रही. एक परिवार की सूर्यास्त के समय की तस्वीर.

दुनिया ने 'स्वैग' के साथ किया नए साल का स्वागत
नए साल का स्वागत ब्रिटेन में कुछ अलग अंदाज में. जश्न में डूबे लोग लोग हाथ में मशाल लेकर कह रहे हैं हैप्पी न्यू ईयर.
दुनिया ने 'स्वैग' के साथ किया नए साल का स्वागत
रूस में नए साल का बेसब्री का इंतजार किया जा रहा है. लोग बीते साल को यादगार बनाने में जुटे हैं. देश के सभी शहर रोशनी से जगमगा उठा है.
दुनिया ने 'स्वैग' के साथ किया नए साल का स्वागत
नए साल पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
दुनिया ने 'स्वैग' के साथ किया नए साल का स्वागत
10 / 10

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *