Ek baat to saabit ho gayi ki sarkaar ki niti, khaaskar surgical strike ke jo natakiya inke pradarshan rahe hain, uska koi asar nahi ho paya. Hume dusre tarike se sochna padega aur mujhe nahi lagta ki sarkaar ke bas me hai ki senaon ko surakshit rakh sakein: S Dikshit, Congress
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सर्जिकल स्ट्राइक को बताया ‘नाटकीय प्रदर्शन’, बोले- इस सरकार के बस में नहीं सेना को सुरक्षित रखना
नेताओं की ओर से विवादास्पद बयान देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के बाद अब विपक्षी दल कांग्रेस के नेता के विवादित बोल सामने आए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने सर्जिकल स्ट्राइक को ‘नाटकीय प्रदर्शन’ बताया है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सेनाओं को सुरक्षित रखना इस सरकार के बस की बात नहीं है। संदीप दीक्षित इससे पहले भी सेना से जुड़े विवादास्पद बयान दे चुके हैं, जिससे उनकी खुद की पार्टी ने किनारा कर लिया था।
संदीप दीक्षित ने अपने ताजा बयान में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘एक बात तो साबित हो गई है कि सरकार की नीति खासकर सर्जिकल स्ट्राइक पर इनके जो नाटकीय प्रदर्शन रहे हैं, उसका कोई असर नहीं हो पाया है। हमें दूसरे तरीके से सोचना पड़ेगा। मुझे नहीं लगता कि सेनाओं को सुरक्षित रख पाना सरकार के बस की बात है।’ कांग्रेस नेता का यह बयान ऐसे समय आया है जब पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ को निशाना बनाया है। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं। घाटी में सुरक्षाबलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। घाटी में सक्रिय आतंकियों को निष्क्रिय करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसमें दर्जनों आतंकियों का सफाया किया जा चुका है।
ANI✔@ANI