गधे हंस रहे “आम आदमी” रो रहा है,
AAP में देखो ये क्या हो रहा है।
घोड़ों को मिलती नहीं घास देखो,
गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश देखो।#AAP #RajyaSabha
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। आप ने राज्यसभा टिकट के प्रबल दावेदार माने जाने वाले आशुतोष को टिकट नहीं दिया है, इसके अलावा पार्टी से बागी रुख अख्तियार किये कुमार विश्वास को भी पार्टी से निराशा हाथ लगी है। पार्टी के इस फैसले पर आप के दूसरे बागी नेता कपिल मिश्रा ने तल्ख टिप्पणी की है। कपिल मिश्रा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पार्टी के फैसले पर तंज कसा है। कपिल मिश्रा ने लिखा, ‘ गधे हंस रहे “आम आदमी” रो रहा है, AAP में देखो ये क्या हो रहा है। घोड़ों को मिलती नहीं घास देखो, गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश देखो।’ इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट से आप नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है। कपिल मिश्रा ने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘घातक है, जो देवता-सदृश दिखता है, लेकिन, कमरे में गलत हुक्म लिखता है, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही ‘आंदोलन” को मारा है।
गधे हंस रहे “आम आदमी” रो रहा है,
AAP में देखो ये क्या हो रहा है।
घोड़ों को मिलती नहीं घास देखो,
गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश देखो।#AAP #RajyaSabha