हिंदू महिलाओं को धमकी- दूसरे मजहब के पुरुषों से दूर रहें

कर्नाटक के एक दक्षिणपंथी संगठन के फेसबुक पेज वीरा केसरी ने क्षेत्र की हिंदू महिलाओं को धमकी देते हुए उन्हें दूसरे धर्म के पुरुषों से दूर रहने को कहा है। वीरा केसरी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखते हुए कहा है कि बातों का वक्त खत्म, चेतावनी भी दी जा चुकी है, अब वक्त जोरदार तमाचा मारने का है। इस फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि मूदाबिद्री क्षेत्र की हिंदू महिलाएं दूसरे धर्म के लड़कों से दूर रहें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहना पड़ेगा। इस पेज पर साफ लिखा गया है कि, ‘ये देखने को मिल रहा है कि इन दिनों कुछ अधार्मिक गतिविधियां बढ़ गई हैं जो हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसका कारण है लव जिहाद। अगर धर्म की सही शिक्षा दी जाए तो इस तरह की चीजें नहीं होंगी। मूदाबिद्री और आसपास के क्षेत्र की महिलाओं को ये अंतिम चेतावनी है। अगर आपके कॉलेज में दूसरे धर्म का लड़का है और आप उससे मेलजोल बढ़ाती हैं तो हम बिना आपकी बात सुने आ

इतना ही नहीं इस पोस्ट में ये भी कहा गया है कि बहुत से हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज जाने वाली लड़कियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस पोस्ट में क्षेत्र की लड़कियों को बियरी युवकों से दूर रहने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि बियरी उत्तरा कन्नड़ और दक्षिणा कन्नड़ जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा है।

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि, ‘हमने बहुत समझाने की कोशिश की। हमने चेतावनी भी दी। जो समझदार हैं वो हमारी बात सुन रहे हैं और जिन लोगों को हमारी बात समझ में नहीं आ रही वो मार खाने के लिये तैयार रहें। कॉलेज फोटोशूट के नाम पर लड़कियां दूसरे मजहब के लड़कों के साथ बाहर जा रही हैं। हमारे लोग हरेक कॉलेज में फैले हुए हैं और इस तरह की हरकतों पर नजर रख रहे हैं। अगर आप दूसरे गांव जा कर भी दूसरे धर्म के लड़के से मिल रही हैं तब भी हमारे लोग आपको ढूंढ़ निकालेंगे। अगर आप बियरी लड़के के साथ हैं तो आपको लड़के से ज्यादा पीटा जाएगा।’

इस पोस्ट में ये भी कहा गया है कि, ‘हिंदूवादी संगठनों ने इस बात के लिए कमर कस ली है कि हमारे धर्म की लड़कियां दूसरे मजहब के लड़कों से दूर रहें। इसके बाद भी जिन लड़कियों को अपना खेल जारी रखना है वो हमसे पिटने के लिये तैयार रहें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *