परीक्षण मे नॉर्थ कोरिया ने खुद के शहर पर दाग ली मिसाइल! नुकसान की आशंका
अक्सर न्यूक्लियर हमले की धमकी देने नॉर्थ कोरिया ने खुद पर मिसाइल दाग ली। टेस्ट में मिसाइल का परीक्षण विफल साबित हुआ, जिसके कारण वह महज 25 मील ही दूर जा सकी। खबरों की मानें तो मिसाइल जिस जगह गिरी है, वहां पर कुछ इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। यह इलाका दो लाख की आबादी वाले शहर के रूप में बताया जा रहा है। हालांकि, अभी इस मिसाइल क्रैश में किसी के हताहत या जान जाने की खबर नहीं है। आपको बता दें कि नॉर्थ कोरिया लंबे वक्त से परमाणु मिसाइलों के सफल परीक्षण करने का दावा करता आ रहा है। हाल ही में देश के तानाशाह किम-जॉन्ग-उन ने पूरी दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध में डालने की धमकी दी थी। नए साल पर किम जॉन्ग ने कहा था कि न्यूक्लियर बम का बटन हर समय उनकी मेज पर मौजूद होता है। जिस दिन उन्हें लगेगा, वह उसे दबा देंगे।
हॉसंग केएन-17 मीडियम रेंज मिसाइल यहां के उत्तरी प्रोनयांग स्थित टोकचॉन में लॉन्च की गई थी, जो बाद में क्रैश हो गई थी। दावा किया गया कि जहां पर यह क्रैश हुई थी, वह कोई औद्योगिक इमारत थी। अमेरिका के सरकारी अधिकारियों का इस बारे में कहना है कि रॉकेट सिर्फ 25 मील तक की दूरी ही तय कर सका था, जिसे 28 अप्रैल 2017 को लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस मिसाइल हमले में किसी की मौत की खबर नहीं है। लेकिन जिन इमारतों को इससे नुकसान हुआ है, वे काफी आबादी वाले इलाके हैं। बीते साल नवंबर में नॉर्थ कोरिया ने अपने शक्तिशाली आईसीबीएम का सफल परीक्षण किया था, जो कि दुनिया में कभी भी दागा जा सकता है।