Ind vs SA 1st Test: शिखर धवन को आउट करते ही डेल स्टेन ने कर ली विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन 13 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका टीम जहां 286 रनों पर सिमट गई, वहीं भारतीय टीम भी 28 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी है। दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन के खाते में अब तक एक विकेट गया है। इस विकेट के जरिए उन्होंने दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर लीं। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी का दूसरा विकेट 18 रन पर खोया, जब शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेल स्टेन ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। इसके साथ ही 86वां टेस्ट खेल रहे स्टेन ने अपने करियर में 10वीं बार ‘कॉट एंड बोल्ड’ किया।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक ‘कॉट एंड बोल्ड’ की बात करें, तो डेल स्टेन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली की बराबरी कर ली। हैडली ने भी 86 टेस्ट के अपने करियर के दौरान 10 बार ‘कॉट एंड बोल्ड’ किया था। इयान बॉथम, डेरेन सैमी और जेम्स एंडरसन के नाम 9-9 कॉट एंड बोल्ड हैं।

 

 

 

डेल स्टेन के नाम अब 418 विकेट हो गए हैं। अब वह टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने हरभजन सिंह को 11वें स्थान पर ढकेल दिया, जिन्होंने 417 विकेट लिये हैं।
टॉप टेन में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मैक्ग्रा (563), जेम्स एंडरसन (523), कर्टने वॉल्श (519), कपिल देव (434), रिचर्ड हैडली (431), शॉन पोलॉक (421) और डेल स्टेन (418) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *