जिग्‍नेश ने पीएम मोदी से कहा- 2019 में हम 25 करोड़ लोग करारा जवाब देंगे, लोगों ने पूछा- बाकी कहां गए

गुजरात में पहली बार विधायक बने 35 साल के जिग्नेश मेवाणी ने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी को कथित तौर पर चुनौती भी दी है। दो जनवरी, 2017 को किया उनका यह ट्वीट हजारों बार रिट्वीट किया जा चुका है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मोदीजी 200 साल पहले युद्ध के मैदान में वो 500 थे तो भी जीते थे। 2019 के मैदान में हम 25 करोड़ लोग आपको करारा जवाब देंगे।’ हालांकि इस ट्वीट के बाद से ही मेवाणी यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने तंज कसते हुए पूछा है कि आप 25 करोड़ लोगों की बात कर रहे हैं, बाकी 100 करोड़ लोग कहां गए। एक ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा गया है, ‘जाट आरक्षण के नाम हरियाणा जला, पाटीदार आरक्षण के नाम पर गुजरात जला, किसान आंदोलन के नाम पर मध्य प्रदेश जला। दलित उत्पीड़न के नाम पर यूपी जला। और महाराष्ट में आग जलवा रहे हैं।’

एक यूजर ने लिखा, ‘जो पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा वो हारा है। ये इतिहास है।’ अजय सिंघल लिखते हैं, ‘वैसे 25 करोड़ तो मुस्लिम हैं ना?’ राहुल उपाध्याय लिखते हैं, ‘बाकी की आबादी क्या डोनाल्ड ट्रंप को वोट करेगी।’ अभिनंदन जिग्नेश पर तंज कसते हुए लिखते हैं, ‘आप रोज रोते हो कि जाति की राजनीति खत्म को। और फिर ट्वीट में बाकी जातियों को ललकारते हो।’ दीपम शाह लिखते हैं, ‘देश को जातियों में बांटने का खेल फौरन बंद करो। यदि सही में कुछ अच्छा कार्य करना है तो देशहित में काम करना शुरू करो। तुम्हारे आदर्श बाबा आंबेडकर ने भी यही किया था।’

देखें ट्वीट्स-

Jignesh Mevani

@jigneshmevani80

मोदीजी २०० साल पहले युद्ध के मैदान में वो ५०० थे तो भी जीते थे, २०१९ में चुनाव के मैदान में हम २५ करोड़ लोग आपको करारा जवाब देंगे।

Replying to @devsharma277 @jigneshmevani80

Ummar khalid.jignesh hardik jsise ko inki aukat dikhaye…ye sale kutte chand paise ke liye kanhi bhi aag lagayenge..

जो भी मोदीजी के ख़िलाफ़ लढ़ा है वो हारा है. ये इतिहास है ?

जो भी मोदीजी के ख़िलाफ़ लढ़ा है वो हारा है. ये इतिहास है ?

जवानी उबाल मार रही है, सीडी बनवानी पड़ेगी

 

अरे पढ़े लिखे गँवार,बाकी १०५ करोड़ की आबादी क्या डोनाल्ड ट्रम्प को वोट करेगी क्या !

भाई, तुम ही रोज़ रोते हो कि जाति और जाति की राजनीति खत्म करो।
और फिर ट्वीट में बाकी जातियों को ललकारते हो कि तुमको हराएंगे, भाई #pseudoequality क्या होती है कोई तुमसे सीखे।

भाई, तुम ही रोज़ रोते हो कि जाति और जाति की राजनीति खत्म करो।
और फिर ट्वीट में बाकी जातियों को ललकारते हो कि तुमको हराएंगे, भाई #pseudoequality क्या होती है कोई तुमसे सीखे।

Koun 25 crore?? Kal tak to tum modi ji ko Hindu neta bolte the and Gujarat election me tumne unhe Anti-muslim bola. ab suddenly Dalit hindu community se alag ho gaye kya? Bhai pahle soch le, n bade bhaiya hardik se puch le.Phir decide karo apna stand.@UmarKhalidJNU chacha h tera

 

Replying to @vision2910 and 3 others

I still have a question….what was @UmarKhalidJNU doing in a Dalit community meeting??? Where was#prakashambedkar before?? How he came in limelight suddenly? Why @RanaAyyub@Shehla_Rashid endorsing this Dalit movement?? Why??@AsYouNotWish @JagratiShukla29 @riyona_original

भाई,मोदी को हराने के लिए पूरी कायनात एक हो गयी है

बता दें कि मेवाणी ने इससे पहले नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि भीमा-कोरेगांव हिंसा पर प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़ें। लगे हाथ उन्होंने कहा कि देशभर में दलितों पर हो रही हिंसा पर पीएम मोदी क्यों चुप हैं? बनासकांठा के वडगाम सीट से दलित विधायक जिग्नेश पर हाल ही में महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में हुई जातीय हिंसा में हाथ होने का आरोप लगाया गया था।

इसके जवाब में नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए जिग्नेश ने कहा कि संघ परिवार और बीजेपी के लोग गुजरात विधान सभा चुनाव में कम सीटें मिलने से बौखलाए हुए हैं और उसकी खीझ निकालने के लिए महाराष्ट्र हिंसा में हमारा नाम लाकर हमारी छवि धूमिल करना चाहते हैं। जिग्नेश ने कहा, ‘बीजेपी और संघ परिवार को 2019 की डर सता रहा है। इसीलिए ये लोग मेरी छवि धूमिल कर मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *