बिहार: नीतीश के मंत्री और तेजस्‍वी के बीच ट्विटर पर शेर-सुअर को लेकर तकरार

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को चारा घोटाले में सजा सुनाये जाने के बाद लालू के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर हमलावर हैं। तेजस्वी नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर लगातार हमला कर रहे हैं। लालू को सजा सुनाये जाने के बाद शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने लालू यादव को शेर करार दिया था और कहा था कि वह झुकेंगे नहीं। तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर तंज कसा। मंगल पांडेय ने कहा कि तेजस्वी यादव जी आपको पता होना चाहिए कि शेर चारा नहीं खाता है। मंगल पांडेय ने ट्वीट कर लिखा, ‘तेजस्वी यादव जी आपको इतनी समझ होनी चाहिए की शेर चारा नहीं खाता।’ उन्होंने इस ट्वीट को तेजस्वी यादव को टैग किया। तेजस्वी इस ट्वीट के जवाब में काफी उग्र हो गये, और उन्होंने मंगल पांडेय पर जवाबी हमला किया। तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘हारकर भी मंत्री बनने वाले परम आदरणीय पांडेय जी, पहले यह बताओ बिहार में सुअर के अलावा पैखाना कौन-कौन खाता है?’

Mangal Pandey

@mangalpandeybjp

तेजस्वी यादव जी आपको इतनी समझ होनी चाहिए की शेर चारा नहीं खाता !! @yadavtejashwi

Tejashwi Yadav

@yadavtejashwi

हारकर भी मंत्री बनने वाले परम आदरणीय पांडेय जी, पहले यह बताओ बिहार में सुअर के अलावा पैखाना कौन-कौन खाता है? #ToiletChorNitishhttps://twitter.com/mangalpandeybjp/status/949664043953893376 

मंगल पांडेय ने यह भी कहा है कि लालू प्रसाद यादव के जेल जाने से बिहार की सियासत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर फर्क पड़ेगा तो वो राजद परिवार पर पड़ेगा, क्योकि अब राजद का टूटना और राजद विधानमंडल दल में बगावत तय है। हालांकि तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसे किसी भी खबर को मात्र अफवाह बताया था और उन्होंने इसे खारिज किया था। तेजस्वी ने कहा था कि लगातार यह सवाल उठाया जाता रहा कि लालू के नहीं रहने पर पार्टी का क्या होगा। तेजस्वी ने कहा, ‘ इतिहास गवाह है कि जितनी भी बुरी परिस्थिति पूर्व में आयी है उसमें हमने एकजुटता के साथ संघर्ष किया है और कई लड़ाइयां जीती हैं। राजद में कभी बिखराव नहीं हुआ और हमलोगों ने एकजुटता और चट्टानी एकता के साथ संघर्ष किया और लड़ाई लड़ी। तेजस्वी ने कहा कि आज कुछ लोग इससे खुश हो सकते हैं कि लालू को फंसाकर जेल में रखा है पर वे भूले नहीं कि विरोधियों के काल ने अभी जन्म लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *