भारत बनायगा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 14 हजार से ज़्यादा बंकर
जम्मू खंड में पाकिस्तानी गोलीबारी का सामना करने वाले सीमाई बाशिंदों के लिए नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 14000 से ज्यादा सामुदायिक और निजी बंकर बनाए जाएंगे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब 7298 बंकरों का निर्माण होगा। जम्मू, कठुआ और सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 7162 भूमिगत बंकरों का निर्माण कराया जाएगा। केंद्र ने हाल में 415.73 करोड़ रुपए की लागत से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों के लिए 14,460 निजी और सामुदायिक बंकरों के निर्माण को मंजूरी दी थी। अधिकारियों ने बताया कि कुल 13029 निजी बंकरों और 1431 सामुदायिक बंकरों का निर्माण कराया जा रहा है। निजी बंकर का आकार 160 वर्ग फुट का होगा जिसमें आठ लोग आ सकेंगे और 800 वर्ग फुट के सामुदायिक बंकर में 40 लोग आ सकेंगे।
पाकिस्तान के साथ भारत की 3323 किलोमीटर की सीमा है जिसमें 221 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी की 740 किलोमीटर सीमा जम्मू-कश्मीर में है। उधर सत्तारूढ़ पीडीपी के गुज्जर नेता चौधरी जफर अली खटाना ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में भ्रष्ट लोगों का जमावड़ा है। पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की दूसरी पुण्यतिथि पर खटाना ने पीडीपी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं और मेरे कार्यकर्ताओं ने पीडीपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। खटाना ने आरोप लगाया कि पीडीपी सईद के दिखाए मार्ग से भटक गयी है और इसमें भ्रष्ट तथा असंवेदनशील लोगों का जमावड़ा हो गया है। करीब 60 कार्यकर्ताओं के साथ खटाना ने कहा कि सईद के आमंत्रण पर वह 2014 में पार्टी में शामिल हुए थे और गुज्जर तथा बकरवाल समुदाय की समस्या का समाधान करना चाहते थे। उन्होंने दावा किया कि 2016 में सईद के निधन के बाद पीडीपी पूरी तरह रास्ते से भटक गई।