शायद ऐसा देश में पहली बार हो रहा है!
सही मायनों में यही असली लोकतंत्र है, जहाँ पर फैसलों को जनता से पूछ कर लिया जाएं,
दिल्ली में केजरीवाल सरकार अब हर जगह शराब की दुकानों को लेकर जनता से रायशुमारी के बाद फैसला लेगी!#DemocracyAtWork
दिल्ली सरकार शराब की दुकानों को लेकर राज्य में नई तरह की नीति पर चलती दिख रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिलक नगर में एक शराब की दुकान को लेकर जनता में रायशुमारी कराई है। पार्टी का दावा है कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि शराब की दुकान रहने या ना रहने के लेकर जनमत संग्रह कराया जा रहा है। अब दिल्ली सरकार पूरे राज्य में ये मॉडल लागू करने की बात कर रही है। हाल ही में पार्टी ने तिलक नगर में एक बैठक की जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्थानीय विधायक जरनैल सिंह, शराब की दुकान का मालिक और वहां की रहने वाली आम जनता शामिल हुई। बैठक में शामिल लोगों ने सीधे सीएम के सामने अपने विचार रखे। तो वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस जनमत के बाद कहा है कि इस दुकान के अलावा राज्य में चल रही दूसरी शराब की दुकानों को लेकर भी स्थानीय लोगों की राय जानी जाएगी।