बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को जेल में पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती
जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्तार इस वक्त यूपी के बांदा की जेल में बंद हैं। मंगलवार को मुख्तार से मिलने उनकी पत्नी पहुंची थीं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्तार के अलावा उनकी पत्नी को भी दिल का दौरा पड़ा है। कहा जा रहा है कि मुख्तार की हालत देखकर उनकी पत्नी को भी दौरा पड़ गया। इसके तुरंत बाद, दोनों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। अंसारी काफी वक्त से जेल में बंद हैं। कुछ वक्त पहले यूपी की विधानसभा में संदिग्ध पाउडर मिला था। शुरुआत में दावा किया गया कि पाउडर एक विस्फोटक था। इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए थे। वहीं, अंसारी ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि विस्फोटक उनको मारने के लिए लाया गया था। दरअसल, वह सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे थे।
हत्या समेत कई आरोपों के मामले में जेल में बंद माफिया-नेता मुख्तार अंसारी इस बार बसपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे थे। मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल का विधानसभा चुनाव से पहले बसपा में विलय कर दिया गया था। चुनाव से पहले मुख्तार अंसारी ने समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की कोशिश की थी, मुख्तार ने अपनी पार्टी कौमी एकता दल का विलय भी सपा के साथ कर दिया था। लेकिन ऐन मौके पर सीएम अखिलेश यादव अड़ गये थे, जिसके बाद इस विलय को रद्द कर दिया गया था। उस वक्त माना जा रहा था सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मुख्तार को एसपी में शामिल कराया था। हालांकि, जब अखिलेश ने इस विलय पर नाराजगी जताई तो विलय को रद्द करना पड़ा था।