भाजपा सांसद की ताश खेलते हुए फोटो वायरल, कांग्रेसी नेता ने कहा-खेल रहे जुआ

कई बार तीखे और विवादित बयान देने के लिए चर्चित मध्य प्रदेश के उज्जैन से भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह कथित तौर पर राजपूत करणी सेना के नेता शिवप्रताप सिंह( लाल घेरे में)  के साथ ताश खेलते दिखाई दे रहे हैं। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेमंत सिंह चौहान ने जुआ खेलने का आरोप लगाते हुए यह तस्वीर वायरल की है । जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। यह फोटो 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान का बताया जा रहा है।चौहान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है-इस तस्वीर में सांसद चिंतामणि मालवीय और करणी सेना नेता शिवप्रताप सिंह दिखाई दे रहे हैं। ऐसा मालुम पड़ता है कि सांसद जी जुआ खेल रहे हैं। जुआ युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है।

यह हे राजपूत कर्णी सेना के प्रदेश प्रभारी मेरे भाई श्री शिवप्रताप सिंह जी भाजपा नेता भी हे , सांसद श्री चिंतामणि के साथ ज़ूवा खेल रहे हे (फ़ोटो से प्रतीत होता हे ) राजपूत समाज के मेरे सभी युवा साथी भाइयों कहते हे संग्गत का असर जल्दी होता हे तो जुवे ओर शराब की लत ख़राब होती हे युवा पीडी को बर्बाद कर देती हे ! सत्य से सामना करो सत्य से भागो मत , में मेरे बयान पर क़ायम हु ओर भगवान महाकाल की क़सम समाज में राजनीति नहीं करना हे मुझे ओर समाज हित में सदेव तत्पर हु आपकी सेवा में , कभी पीठ नहीं बताऊँगा पर समाज का होने के नाते अगर समाज के नाम पर कोई राजनीति करेगा तो समाज हित में प्रशन तो उठाऊगा ओर मेरी पोस्ट को ग़लत तरीक़े से बता कर या मंच से चिल्लाने से सच नहीं छुपता ?!

तस्वीर में कहा जा रहा कि सांसद के हाथ में ताश के पत्ते हैं। उनके पीछे लाल घेरे में करणी सेना के नेता बैठे हैं।  साथ भाजपा की टोपी लगाए कार्यकर्ता  हैं। वहीं एक बच्चा हाथ में भाजपा का झंडा लिए खड़ा है। उधर जब कांग्रेसी नेता हेमंत सिंह चौहान ने फोटो पोस्ट की तो कुछ लोग जहां तस्वीर पर एतराज जताने लगे वहीं कुछ ने कहा कि तस्वीर का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। राजपाल सिंह सिसौदिया नामक शख्स ने पोस्ट पर लिखा कि- मैने खुद इस तस्वीर को क्लिक की है। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान की है, जब गाजीपुर में सांसद प्रचार के लिए गए थे। वहां जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के कहने पर उनके बीच बैठकर तस्वीर क्लिक कराई। इस पर एक यूजर ने लिखा कि सांसद को तस्वीर खिंचाते समय ध्यान रखना चाहिए कि वो कहां उठ-बैठ रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *