जिस वजह से इतने मशहूर हुए रवि शास्‍त्री, क्रिकेट के मैदान पर आज ही हुई थी वह घटना

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक शानदार कॉमेंटेटर से पहले वह भारतीय टीम से बतौर टीम डायरेक्टर भी जुड़े रहे हैं। लेकिन एक वजह और भी है, जिसके कारण उन्हें आज भी याद रखा जाता है। दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और भारतीय स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह एक ओवर में 6 छक्के मारकर मशहूर हुए थे। लेकिन रवि शास्त्री यह मुकाम 10 जनवरी 1985 में ही हासिल कर लिया था। इसी पारी में रवि शास्त्री ने सबसे तेज दोहरा शतक मारा था। 113 मिनट और 123 गेंदों में उन्होंने डबल सेंचुरी ठोक दी थी। यह दूसरी बार था, जब किसी ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे। गैरी सोबर्स ने 1968 में ही यह कारनामा कर डाला था।

जिस गेंदबाज की शास्त्री ने धुनाई की थी, वह थे तिलक राज। 6 छक्के जड़ने से पहले शास्त्री ने कलकत्ता में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया था। लेकिन इस मैच में शास्त्री की पारी बेकार चली गई, क्योंकि मैच ड्रॉ रहा था। पहली पारी में बॉम्बे ने 371 रन बनाए, जिसमें जी.पार्कर ने 170 रन बनाए थे। जवाब में बड़ौदा ने 330 रन जड़े। तीसरी पारी में बॉम्बे ने धमाकेदार अंदाज में 457 रन बनाए। 499 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की हालत पस्त रही, क्योंकि 81 रन पर ही उसके 7 विकेट गिर चुके थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *