ज्यादा गर्मी हुई तो अंपायर रोक सकते हैं क्रिकेट मैच, जानिए नए नियम का क्या होगा असर
क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था, मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) की बैठक में कुछ अहम फैसले किए गए हैं। 9-10 जनवरी को सिडनी में MCC वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी ने तय किया है कि अगर बहुत ज्यादा गर्म होती है, तो अंपायर अपने विवेक से खेल रोक सकते हैं। MCC के अनुसार, ऐसा करना क्रिकेट के नियमों के हिसाब से भी सही रहेगा। खिलाड़ियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त दबाव और उनकी खराब होती तबियत को देखते हुए लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। क्रिकेट के नियमों के अनुसार, खेल को बारिश या खराब दृश्यता के चलते रोका जा सकता है। हाल ही में हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया घरेलू वनडे सीरीज में मेहमान खिलाड़ियों की हालत बेहद खराब थी। पीटर हैंड्सकाम्ब भयंकर गर्मी में डिहाइड्रेशन का शिकार हुए और उनका 4.5 किलो वजन घट गया था। इसक बाद भारत के दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों को भी खराब हवा के चलते दिक्कत हुई। दिल्ली टेस्ट में तो कई बार खेल तक रोकना पड़ गया।
ताजा उदाहरण एशेज का है, जहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को गर्मी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई थी। एशेज के आखिरी टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट मैदान का तापमान 43.4 डिग्री से 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। ऐसी परिस्थिति में क्रिकेट खेलना संभव नहीं होता, मगर अंपायरों के पास खेल रोकने संबंधी कोई नियम मौजूद नहीं था। खेल हुआ और मैच खत्म होते-होते जो रूट की हालत बिगड़ गई। वह प्रजेंटेशन में भी नहीं आए, बाद में उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।