Viral Video: सहारा डेजर्ड जहाँ होती है 58 डिग्री गर्मी वहाँ देखें कैसे ठंढ से बिछी बर्फ की चादर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और उससे जुड़ी तश्वीर काफी वायरल हो रही हैं. ये वीडियो अलजीरिया के सहारा डेजर्ड का है जहाँ पर आजकल जोरों की ठंड पड़ रही है. आमतौर पे ये इलाक़ा गर्मी वाला इलाक़ा है और औसतन वहाँ 58 डिग्री तक टेम्परेचर हो जाता है लेकिन इस बार यहां बर्फ पड़ी है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
पूरी दुनिया में ठंड जोरों से पड़ रही है. एक तरफ जहां अमेरिका और कनाडा में जोरों की बर्फ पड़ रही है. वहीं रेगिस्तानी इलाकों में भी बर्फ पड़ रही है. अलजीरिया के सहारा डेजर्ड पर जोरों की ठंड पड़ रही है. वहां भी बर्फ की चादर बिछ गई है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. यहां सबसे पहली बार स्नोफॉल फरवरी 1979 में पड़ी थी. जिसके बाद यहां ठंड के लिए काफी इंतजार करना पड़ा.
देखें वीडियो और तस्वीरें-