Indian Army Recruitment 2017: 8वीं-10वीं पास वालों के लिए सेना में भर्ती का मौका, जानिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

भारतीय सेना विभिन्न पदों पर नई भर्ती करने जा रही है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर, 2017 से शुरू होगा और आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2017 होगी। सेना सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल ( ऐम्यूनेशन एग्जामिनर), सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर (क्लर्क/SKT), सोल्जर ट्रेड्समैन (हाउस कीपर एंड मेस कीपर) समेत कई पदों पर भर्ती करने जा रही है। आपको बताते हैं इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें। कुल कितने पदों पर भर्ती होनी है इसके बारे में अभी कोई सूचना जारी नहीं की गई है। आवेदन करने के लिए जो क्वालिफिकेशन्स तय की गई हैं वह इस प्रकार है।

सोल्जर जनरल ड्यूटी- आवेदन करने वाले 12वीं पास होने चाहिए। 10वीं पास वालों के लिए आवेदन करने के लिए हर सबजेक्ट में न्यूनतम 33 फीसद अंक या 45 फीसद, C-2 ग्रेड या फिर 4.75 पॉइन्ट का एग्रीगेट होना अनिवार्य है।

सोल्जर टेक्निकल ( ऐम्यूनेशन एग्जामिनर)- आवेदक साइन्स स्ट्रीम(फिजिक्स, केमेंस्ट्री, मैथ और इंग्लिश) से कुल 50 फीसद मार्क्स से 12वीं पास होना चाहिए। या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग (मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबिल/ कम्प्यूटर साइंस एंड इलेक्ट्रोनिक और Instrumentation Engineering) में तीन साल का डिप्लोमा।

 सोल्जर ट्रेड्समैन (हाउस कीपर एंड मेस कीपर)- जनरल और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों का 8वीं पास होना जरूरी।

सोल्जर ट्रेड्समैन – जनरल और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी।

इस तरह अन्य पदों के लिए भी शैक्षणिक योग्यता तय की गई है जिसकी जानकारी आप इसhttp://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/New_KLP_Rally_Danapur_Cantt_Nov_2017.pdfलिंक पर क्लिक कर हासिल कर सकते हैं। वहीं विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। आवेदक की उम्र 17 साल 6 महीने से 23 साल के भीतर होनी चाहिए। जॉब लोकेशन दानापुर (बिहार) होगी। सिलेक्शन फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के तहत होगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की कोई फीस नहीं है। आवेदन करने के बाद एडमिट कार्ड 22 अक्टूबर के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन आवेदन आप वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *