ठंड से मरे 75,
माहौल संगीन है,
लेकिन गोरखपुर वाले बाबा का,
मिज़ाज रंगीन है..#GorakhpurMahotsav
सपा प्रवक्ता योगी आदित्यनाथ पर इशारों में बोलीं- गोरखपुर वाले बाबा का मिज़ाज रंगीन है, लोग करने लगे भद्दे कमेंट्स
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार की बराबरी करते दिख रहे हैं। समाजवादी पार्टी साल 1997 से हर अपने गृह नगर इटावा जिले में सैफई महोत्सव का आयोजन करवाया करते थे। बॉलीवुड के कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रमों के चलते यह महोत्सव काफी सुर्खियां बटोरता था। अब कुछ इसी तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में तीन दिन का महोत्सव किया जा रहा है जो गुरुवार से शुरू है। हालांकि गोरखपुर फेस्टिवल इस मायने में सैफई से अलग है कि जहां सैफई महोत्सव यादव परिवार का पारिवारिक कार्यक्रम हुआ करता था, वहीं यह महोत्सव राज्य सरकार द्वारा आयोजित है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर के प्रमुख पंडित भी हैं। यह महोत्सव शनिवार को खत्म हो रहा है। पूर्वी यूपी के किसी कस्बे में यह अपनी तरह का पहला फेस्टिवल होगा।
इसी कार्यक्रम पर समाजवादी पार्टी की महिला प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने हमला बोलते हुए यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ पर तंज कसा है। पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा – ठंड से मरे 75..माहौल संगीन है, लेकिन गोरखपुर वाले बाबा का मिज़ाज रंगीन है..।
आपको कैसे पता है कि बाबा का मजार रंगीन है…..
क्यों पंखुड़ी बाबा ने छेड़ लिया क्या तुमको
रंगीन का मतलब समझती हो छोकरी ? मुंह में जबान है तो कुछ भी न बका करो।