Live Cricket Score, IND vs SA 2nd Test Day 2: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, विराट कोहली शतक की ओर
दक्षिण अफ्रीका ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए। मेजबान टीम ने पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों के साथ किया था। दूसरे दिन प्लेसिस ने एक छोर संभाले रखा और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। इसमें उन्हें केशव महाराज (18) और कागिसो रबादा (11) का अच्छा साथ मिला। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा को तीन विकेट मिले जबकि मोहम्मद शमी को 1 सफलता मिली, जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 94 रन सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम ने बनाए। वहीं हाशिम अमला ने 82 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रनों का योगदान दिया।
वहीं 10वें ओवर में भारत को लगातार दो गेंदों पर केएल राहुल (10) और चेतेश्वर पुजार (0) के रूप में झटके लगे। जब विराट कोहली और मुरली विजय (46) की जोड़ी मैदान पर जमने लगी तो टीम को तीसरा झटका लग गया। रोहित शर्मा (10) और पार्थिव पटेल (19) भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके। फिलहाल भारत ने 5 विकेट खो दिए हैं और दूसरे दिन के अंत तक कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर टिके हुए हैं।
Live Cricket Score, India vs South Africa Live Score (इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर) Updates:
-हार्दिक पांड्या कप्तान विराट कोहली का बखूबी साथ निभा रहे हैं। कोहली 130 गेंदों में 85 रन बना चुके हैं, जबकि पांड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इसी के साथ दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है।
–पार्थिव पटेल 19 रन बनाकर लुंगी नागिडी की गेंद पर क्विंटन डि कॉक को अपना कैच थमा बैठे। भारत को पांचवां झटका लग चुका है। एक छोर पर सिर्फ विराट कोहली (79) ही टिके हुए हैं मगर कोई उनका बखूबी साथ नहीं निभा पा रहा। भारत- 164/5 (53.4)
-टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली 77 रन बनाकर टीम को संभाले हुए हैं। वहीं पटेल 7 रन जोड़ चुके हैं। साउथ अफ्रीका आखिरी सेशन में और 1-2 विकेट चटकाने की फिराक में है। भारत- 150/4 (51)
–साउथ अफ्रीका को चौथी सफलता मिल चुकी है। रोहित शर्मा 10 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। फिलहाल विराट कोहली क्रीज पर 66 रन बनाकर टिके हुए हैं। वहीं बल्लेबाजी के लिए पार्थिव पटेल आ चुके हैं। भारत- 132/4 (45.5)
–भारत को मुरली विजय के रूप में तीसरा झटका लग चुका है। विजय 126 गेंदों में 46 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर अपना कैच थमा बैठे। नए बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा क्रीज पर आ चुके हैं। भारत- 107/3 (36.5)
-दूसरे दिन का आखिरी सत्र शुरू हो चुका है। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी की वहीं मुरली विजय (46) भी इसी राह में हैं। भारत- 107/2 (35.3)
-दोनों बल्लेबाजों के बीच 68 गेंदों में 36 रन की साझेदारी हो चुकी है। फिलहाल विराट कोहली 23, जबकि मुरली विजय 31 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत के लिए ये बेहद अहम जोड़ी है। 64/2 (20.4)
-कप्तान विराट कोहली (17) और मुरली विजय (18) ने पारी को संभाल लिया है। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को इसी प्रकार बल्लेबाजी की जरूरत है। भारत- 49/2 (15)
–भारत ने 28 रन के स्कोर पर केएल राहुल (10) रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है। नए बल्लेबाज के रूप में चेतेश्वर पुजारा मैदान पर आ चुके हैं लेकिन पहली ही गेंद पर रन आउट। भारत- 28/2 (9.4)
-दूसरा सेशन शुरू हो चुका है। भारत इस सत्र में मजबूत शुरुआत करना चाहेगा। बल्लेबाजों को मोर्ने मोर्कल और कगिसो रबाडा से संभल कर रहना होगा। फिलहाल राहुल 4, जबकि विजय 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत- 11/0 (3)
-भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और मुरली विजय मैदान पर आ चुके हैं। विजय ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगा टीम इंडिया का खाता खोला। पहले सेशन का समाप्ति हो चुकी है। भारत- 4/0 (1)
–साउथ अफ्रीका 335 रन पर सिमट चुकी है। आखिरी विकेट के रूप में मोर्ने मोर्कल, अश्विन की गेंद पर कैच आउट हो गए। भारत ने पिछले दो सेशन में शानदार वापसी की है।