रेलवे क्लॉक रूम, लॉकरों का इस्तेमाल होगा महंगा

रेलवे के क्लॉक रूम और लॉकरों का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अब ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने अब मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) को स्टेशनों पर इस सुविधा का शुल्क बढ़ाने का अधिकार दे दिया है। सेवा को आधुनिक बनाने के लिए शीघ्र ही बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसमें कंप्यूटरीकृत माल सूची शामिल होगी और सालाना मूल्य बढ़ाने की अनुमति होगी।  वर्तमान में रेलवे 24 घंटे के लिए लॉकर के इस्तेमाल के लिए यात्रियों से 20 रुपए का शुल्क लेता है और प्रत्येक अतिरिक्त 24 घंटे के लिए 30 रुपए वसूले जाते हैं। पहले यह मूल्य 15 रुपए था।

वहीं क्लॉकरूम का शुल्क 24 घंटे के लिए 15 रुपए है। वर्ष 2000 में यह सात रुपए था। और प्रत्येक अतिरिक्त 24 घंटे के बाकी पेज 8 पर लिए यात्रियों से 20 रुपए लिये जाते हैं। इससे पहले यह शुल्क 10 रुपए था। नई नीति के मुताबिक यह निर्णय किया गया है कि स्थानीय स्थितियों के अनुसार डीआरएमों को क्लॉक रूमों और लॉकरों के किराए बढ़ाने के पूरे अधिकार होंगे।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *