म्यामांर: भारतीय समुदाय से बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- हम बड़े फैसले लेने से जरा भी नहीं घबराते

धानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते मंगलवार (5 सितंबर) को तीन दिवसीय म्यामांर यात्रा पहुंचे हैं। जहां उनका स्वागत म्यामांर के राष्ट्रपति ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया। वहीं बीती मंगलवार रात म्यामांर के राष्ट्रपति हैन क्यू से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘म्यामांर राष्ट्रपति के साथ अद्भुत बैठक रही। बैठक के दौरान हमने दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्तों को लेकर बातचीत की।’ इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत म्यामांर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। मोदी म्यामांर के बागन शहर में स्थित ऐतिहासिक मंदिर में भी गए। ये जगह राजधानी से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पीएम पहली बार द्वीपक्षीय बैठक के लिए म्यामां पहुंचे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी साल 2014 में आसियान-इंडिया सम्मिट के लिए म्यामांर पहुंचे थे। जबकि बीते साल म्यामां के राष्ट्रपति और आंग सांग सू की भारत दौरे पर आईं थीं।

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यामांर दौरे के दूसरे दिन आज (6 सितंबर) यहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया है। उन्होंने यनगोन के थुवन्ना स्टेडिम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वर्तमान में भारतीय जेलों में बंद म्यामां के 40 मधुआरों को छोड़ने की बात कही। ‘वासुदेवा कुटुम्बकम’ के माध्यम से पूरी दुनिया को एक परिवार बताया। उन्होंने कहा कि ये विचारधारा हमारी परंपरा है और हमें इसपर गर्व है। हम देश के हित में बड़े और कड़े फैसले लेने में जरा भी नहीं घबराते। भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीम मोदी ने कहा, ‘भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बहुत एक्टिव रहती हैं। वो विश्व में किसी भी देश में रह रहे भारतीय के प्रति बहुत संवेदनशील रहती हैं। ऐसा दुनिया के किसी देश के विदेश मंत्री में देखने को नहीं मिलता।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *