तमिल संपादक बोले- नरेंद्र मोदी और रजनीकांत मिल गए तो ठिकाने लग जाएंगे कमल हासन और दूसरे द्रविड़ नेता

तमिलनाडु की ‘तुगलक पत्रिका’ के संपादक एस गुरुमूर्ति ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और रजनीकांत अगर मिल जाते हैं तो कमल हासन समेत दूसरे द्रविड़ नेताओं को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रजनीकांत और कमल हासन अपने प्लान पर काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुमूर्ति ने कहा कि कमल हासन की विचारधारा द्रविड़ नेताओं से मेल खाती है जबकि रजनीकांत का झुकाव बीजेपी की ओर लगता है। रविवार (15 जनवरी) को 48वें तुगलक एनुअल रीडर्स कार्यक्रम में गुरुमूर्ति ने कहा कि कमल हासन के भाषण को सुनकर कोई भी अंदाजा लगता सकता है कि उनकी विचारधारा द्रविड़ विचारधारा से काफी मेल खाती है। वह भ्रष्ट द्रविड़ पार्टियों को नहीं बदल सकते हैं। अगर ऐसी स्थिति बनती है जब बीजेपी और रजनीकांत मिलकर काम करते हैं तो एक तरफ नरेंद्र मोदी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ रजनीकांत की फोटो होगी, तब हमें तमिलनाडू की चिंता करनी होगी।

पिछले साल नवंबर में कमल हासन ने अपने एक फैन क्लब की 39वीं वर्षगांठ पर कहा था कि वह राजनीति में कदम जरूर रखेंगे। एक महीने बाद रजनीकांत ने 31 दिसंबर को अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। एक इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा था कि वह तर्कवादी है और रजनीकांत बीजेपी के उपयुक्त सहयोगी हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि रजनीकांत अपने धार्मिक सिद्धांतों के आधार पर भगवा पार्टी के ठीक सहयोगी हो सकते हैं।

रजनीकांत ने राजनीति में आने का एलान करते वक्त कहा था कि उनकी पार्टी आध्यात्मिक राजनीति करेगी। उन्होंने कहा था उनकी पार्टी बिना जाति और धर्म के भेदभाव के बिना आध्यात्मिक राजनीति पर काम करेगी। ईमानदारी, पारदर्शिता, धर्मनिरपेक्षता और आध्यात्मिक राजनीति पार्टी के मूल में होंगे। राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था कि उनके अनुसार आध्यात्मिक राजनीति साफ सुथरी और सिर्फ राजनीति है।

दोनों ही फिल्म कलाकार अपनी-अपनी पार्टी के ब्लूप्रिंट तैयार करने पर काम कर रहे हैं। वे मोबाइल एप्प और वेबसाइट के जरिये लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और समर्थन जुटा रहे हैं। बता दें कि दोनों ही कलाकारों के प्रशंसकों की तादात अगर वोटरों में तब्दील होती है तो सूबे के राजनीति की अलग की तस्वीर नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *