अंतरराष्ट्री खिलाड़ी वंदना कटारिया के गांव में लगे गंदगी के अंबार …..ग्राम प्रधान बेखबर

रोशनाबाद गाव में यूँ तो उपलब्धियों की कोई कमी नही है बहुत से घरो से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को निकलते देखा जा सकता है । लेकिन जब ये खिलाड़ी निकलते है। तो मुहँ पर कपड़ा रखकर टूटी फूटी सड़को ओर बहते गंदे पानी से निकलकर अभ्यास के लिए जाते है। जी हां खिलाड़ी हो , स्कूल के बच्चे हो या आम लोग रोशनाबाद में बढ़ती गंदगी और बीमारियाँ सभी के लिए मुशीबत बन चुकी है सड़को पर फैला गंदा पानी संक्रमण फैला रहा है। जिसकी सूद लेने न तो कभी कोई प्रसाशनिक अधिकारी आते है न ही ग्राम प्रधान । ग्राम पंचायत की ओर से भी कार्य अब तक निराशा जनक ही रहा है। रोशनाबाद में जगह जगह बढ़ रही गंदगी और बन्द हो रहे रास्ते ग्राम पंचायत की भी पोल खोलते नजर आ रहे है। विशेष बात तो ये है कि जिस गाव रोशनाबाद की बेटी वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर इतिहास रचा ओर आगे बढ़ रही है देश का नाम रोशन कर रही है। उसके घर तक जाने के लिए भी सही रास्ते आज तक नही है। जिस कारण उसे भी हर बार निराशा होती है। जबकि सबसे शर्मनाक बात इसलिए है कि ये सारी गंभीर समश्या हरिद्वार प्रसाशनिक भवन के सबसे नजदीक गांव रोशनाबाद में है जो मात्र दो किमी की दूरी पर है।
शायद यही है दीपक तले अंधेरा ।।

 

मनीष कुमार पाल
प्रधान संपादक
न्यूज नेशनल जर्नलिस्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *