NDTV पत्रकार ने की मीडीया के कार्यशैली की आलोचना
NDTV पत्रकार रविश कुमार ने मीडीया पर आरोप लगते हुए कहा की आज के दिनों मे मीडीया डर- डर कर रिपोर्टिंग कर रही है.
उन्होने कहा कि इस कारण मीडीया का बुनियादी ढ़ाचा समाप्त हो चुका है. कई छोटी बड़ी घटनाएँ जिसकी रिपोर्टिंग हो सकती थी, आज मीडीया मे कवर नही किया जा रहा है. इसके पीछे डर है या कुछ और इसको समझ पाना मुस्किल हो रहा है
रविश एक समारोह मे बोल रहे थे. उन्होने कहा की देश को हर खबर जानने का हक़ है और अगर मीडीया ऐसा नही कर रही तो ऐसे मे लंबे समय तक नही रहा जा सकता है
आपको बता दें की रविश कुमार नदत्व के वरिष्ट पत्रकार हैं
देखें वीडियो