देखें इस Bigg Boss 11 कंटेस्टेंट का ये ग्लैमरस अवतार

बिग बॉस सीजन 11 खतम हो चुका हैं और भी कंटेस्टेंट अब अपने-अपने शेड्यूल में बिजी हो चुके हैं। कोई अपने प्रोजेक्ट में बिजी हो चुका है तो कोई रिलैक्सेशन के मूड में हैं। वहीं कुछ बिग बॉस से कमाई हुई राशि से लंबी छुट्टियां सेलिब्रेट कर रहे हैं। यहां हम आपको बिग बॉस सीजन-11 की कंटेस्टेंट और एमटीवी रोडीज 13 की कंटेस्टेंट बेनफशा सोनावाला के बारे में बात कर रहे हैं। हाल ही बेनाफ्शा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका हॉट अवतार देखने को मिला है।
बिग बॉस में रहते हुए शुरुआत में तो बेनाफ्शा को कोई लाइमलाइट नहीं मिली लेकिन बाद में वह आए दिन लड़ाई झगड़ों के चलते चर्चा का विषय बनीं। अब सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के जरिए लाइमलाइट लूट रही हैं।

बेनाफ्शा की यह तस्वीर दिल्ली की है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा भी है, Delhi is cold. It’s cold. Izzz goddamnnn cold। गौरतलब है कि इसी हेयर स्टाइल में वह बिग बॉस फिनाले में पहुंची थी जिस पर सलमान ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था, बेनाफ्शा यह क्या बनकर आई हो? तब उन्होंने बताया था कि ये टग है।