Marshalled Out Again – 10th Time today – बिना एक भी शब्द बोले एक विधायक को सदन से मार्शलों द्वारा निकलवा दिया गया। सदन शुरू होने के तीन मिनट के भीतर।
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि विधानसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। कपिल मिश्रा ने कहा कि बुधवार (17 जनवरी) को भी बिना एक शब्द बोले उन्हें सदन से मार्शलों द्वारा बाहर करवा दिया गया। कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘Marshalled Out Again – 10th Time today – बिना एक भी शब्द बोले एक विधायक को सदन से मार्शलों द्वारा निकलवा दिया गया। सदन शुरू होने के तीन मिनट के भीतर।’ कपिल मिश्रा ने दिल्ली में राज्यसभा चुनाव के दौरान आप सरकार पर सौदेबाजी का आरोप लगाया है और वह इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। इसी मांग के सिलसिले में वह बुधवार को मुंह पर पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे थे। कपिल मिश्रा सदन के बाहर एक बैनर लेकर खड़े दिखे। इसमें लिखा था, ‘राज्यसभा की सीटों की सौदेबाजी का हिसाब दो-जवाब दो, सदन में चर्चा हो, एक कांग्रेसी जिसने अन्ना आंदोलन का विरोध किया, उसे राज्यसभा में क्यों भेजा, देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है केजरीवाल ने करोडों में सीटों को बेचा, सीएम की बोलती बंद क्यों।’ कपिल मिश्रा ने लिखा है कि क्या केजरीवाल कांग्रेस के एजेंट हैं।