बिना नंबर प्लेट के ट्रक पर लिखा था ‘योगी राज’, पुलिस ने ली तलाशी तो निकली ढेर सारी गायें
झारखंड के गिरिडीह में पुलिस ने अवैध तरीके से गौ तस्करी कर रहे तीन कंटेनर पकड़े हैं। इन तीनों कंटेनरों में कुल 108 गायें तस्करी के लिए कोलकाता ले जाई जा रही थीं। मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने जीटी रोड की घेराबंदी की और तीनों गाड़ियों को उनके ड्राइवर और कंडक्टर समेत सात लोगों के धर दबोचा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तस्करी में इस्तेमाल इन तीनों कंटेनरों में से किसी पर भी नंबर प्लेट नहीं था। दो कंटेनर के पीछे डाक पार्सल और एक कंटेनर के पीछे ‘स्वच्छ भारत’ और ‘योगी राज’ लिखा हुआ था।
गिरिडिह के एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें गौ तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद उन्होंने एक्शन लेने के लिए टीम का गठन किया। इस टीम ने जीटी रोड पर ट्रकों की निशानदेही के बाद उन्हें रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर और खलासी द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने ड्राइवर, खलासी और एक व्यापारी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को तीनों कंटेनरों के अंदर से कुल 108 गौवंश बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा बताया गया कि इनमें से तीन गायों की मौत हो चुकी थी। इन गायों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।