1993 मुंबई धमाके: म‍िनटों में ब‍िछ गई थीं 257 लाशें, देख‍िए खौफनाक तस्‍वीरें

Mumbai Blast 1993 Case: मुंबई सीरियल ब्‍लास्‍ट केस में विशेष टाडा अदालत गुरुवार (7 सितंबर, 2017) को सजा सुनाई गई है। अंडरवर्ल्‍ड डॉन अबू सलेम सहित कुल पांच दोषियों को सजा का ऐलान किया गया। फिरोज खान और ताहिर मर्चेंद को फांसी की सजा सुनाई गई है। मुंबई में हुए इन बम धमाकों ने कभी न थकने, न रुकने वाले इस शहर को तबाह कर दिया था। आप इन तस्वीरों को देखकर समझ सकेंग कि धमाकों ने कैसे मुंबई को दलहा दिया था।

Mumbai Blast 1993 Case:अबू सलेम और कलीमुल्‍लाह खान को उम्रकैद व रियाज सिद्दीकी को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। सलेम व कलीमुल्‍लाह पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Mumbai Blast 1993 Case:एक अन्‍य आरोपी मुस्‍तफा दोसा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है। अदालत ने अबू सलेम समेत कुल छह को दोषी करार दिया था, एक आरोपी को बरी कर दिया गया था।

Mumbai Blast 1993 Case:सीबीआई ने पांचों दोषियों में 3 को सजा-ए-मौत और दो को उम्रकैद देने की मांग की थी। 16 जून को अदालत ने अबू सलेम के अलावा मुस्तफा डोसा, फिरोज अब्दुल रशीद खान, ताहिर मर्चेंट, कलीमुल्‍लाह खान व रियाज सिद्दीकी को भी दोषी करार दिया था।

Mumbai Blast 1993 Case:सलेम को भरूच से मुंबई हथियार लाने का दोषी पाया गया है। मुस्तफा डोसा को हत्या, साजिश और आतंकी गतिविधियों का दोषी पाया गया है।

Mumbai Blast 1993 Case: फिरोज अब्दुल रशीद खान को साजिश रचने और हत्या का दोषी पाया गया था।

Mumbai Blast 1993 Case: ताहिर मर्चेंट का धमाके की साजिश में शामिल रहने का दोषी पाया गया था। टाडा कोर्ट का मानना है कि मुस्तफा डोसा, अबू सलेम, ताहिर मर्चेंट और फिरोज खान मुख्य साजिशकर्ता थे।

Mumbai Blast 1993 Case: सात आरोपियों में सलेम, मुस्तफा डोसा, करीमुल्ला खान, फिरोज अब्दुल रशीद खान, रियाज सिददीकी, ताहिर मर्चेंट तथा अब्दुल कय्यूम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *