AAP के ‘अयोग्य’ MLA बोले- विधायकी क्या चीज है, हम अरविंद केजरीवाल के लिए जान भी दे देंगे
रविवार को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के 20 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया। इन विधायकों को लाभ का पद रखने के मामले में चुनाव आयोग के बाद राष्ट्रपति ने भी अयोग्य ठहरा दिया है। विधायकी जाने के बाद आप के एक MLA का कहना है कि वह अरविंद केजरीवाल के लिए जान देने को भी तैयार हैं। अयोग्य ठहराए गए पार्टी विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा है कि वह पार्टी और अपने नेता के लिए जान देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री पहले दिन से हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे। चुनाव आयोग ने हमारे साथ अन्याय किया है। झारखंड, हरियाणा और तेलंगाना में भी संसदीय सचिव हैं, उनका क्या हुआ? हम हमेशा से अरविंद जी के साथ हैं, हमारी पार्टी संघर्ष से बनी है। विधायकी क्या चीज है, हम केजरीवाल के लिए जान देने को भी तैयार हैं।’
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (19 जनवरी) को आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की थी। इन सभी पर बतौर संसदीय सचिव लाभ के पद पर आसीन होने के आरोप लगाए गए थे। आयोग ने राष्ट्रपति को अपना सुझाव वकील प्रशांत पटेल की शिकायत पर दिया था। हिंदू लीगल सेल के सदस्य पटेल ने जून 2015 में संसदीय सचिवों की नियुक्ति को अवैध ठहराते हुए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष याचिका दाखिल की थी।