पश्चिम बंगाल मे 10 लाख रुपए में बेच रहे थे ‘बोतल में बंद जिन्न’, पुलिस का एक चालक समेत चार गिरफ्तार
‘बोतल में जिन्न’ बेचने का प्रयास कर रहे चार लोगों को पुलिस ने बर्दवान से गिरफ्तार किया है। इनमें पुलिस का एक चालक भी शामिल है। ये लोग कोलकाता के निकट बागुइती के रहने वाले एक व्यक्ति को इसे बेचने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि तापस राय चौधरी नाम के एक व्यक्ति को उनके एक दोस्त ने फोन किया कि एक भूत बिक्री के लिए उपलब्ध है जो उनके लिए कुछ भी कर सकता है और उनके सपनों को हकीकत में बदल सकता है। विक्रेता के साथ मिलने का समय तय करने के बाद रायचौधरी एक दोस्त के साथ बर्दवान शहर आए। चार लोग उनको एक पुलिस का स्टीकर लगे एक वाहन में लेकर होटल में गए।
चारों ने उन्हें एक छोटा कोल्ड ड्रिंक का बोतल दिखाया जिसमें एक रुपए का सिक्का पड़ा हुआ था और कहा कि भूत बोतल के अंदर है। उन्होंने भूत की कीमत दस लाख रुपए बताई। रायचौधरी ने जब कहा कि उनके पास रुपए नहीं हैं तो चारों ने उनके और उनके दोस्त के 600 रुपए छीन लिए और उन्हें होटल के कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि रायचौधरी ने अपने एक दोस्त से संपर्क साधा जिसने बर्दवान पुलिस को सूचना दी और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
चारों में एक पुलिस का चालक है। चारों को गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया गया था और रविवार को उन्हें स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई।