उत्तराखण्ड के ओजस्वी मंत्री श्री मदन कौशिक जी का किया गया नागरिक सम्मान
हरिद्वार की उपनगरी कनखल मे मिश्रा गार्डन एवं निर्मल विहार आवासीय समिति ने कालोनी के होली चौक पर उत्तराखण्ड के ओजस्वी मंत्री माननीय श्री मदन कौशिक जी का नागरिक अभिनन्दन किया गया ।
इस अवसर पर श्री कौशिक जी ने कहा कि हमारी सरकार को अभी 9 माह ही हुये है। और हमने राज्य मे विकास की नई इबारत लिख दी हैं। पूर्व मे हमारी सरकार ने जो विकास कार्य शुरू किये थे।उनको काग्रेस सरकार ने रोक दिया था। अब उन विकास कार्यों को फिर से आरम्भ कर दिया हैं। काग्रेस का तो वर्तमान मे एक ही कार्य रह गया हैं कि वह देश के सर्वाधिक लोकप्रिय और विकास शील प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को कोसने मे ही सारा समय व्यतीत कर रहे हैं। काग्रेस की नीयत मे ही खोट हैं।वह विकास विरोधी हैं। आज भारत की प्रतिष्ठा विश्व पटल बढ़ी हैं।राज्य मे हमारी सरकार जमीनी विकास पर ध्यान दे रही हैं। हरिद्वार मे गैस की पाइप लाइन डालने का काम अंतिम चरण मे हैं। जल्दी ही शहर की कालोनियों मे लाइने डाल दी जायेगी।और दो तीन माह मे घरों मे कनेक्शन देने का काम भी शुरू कर दिया जायेगा।और हरिद्वार गैस सिलेंडर फ्री जोन बन जायेगा।
हमारी सरकार तीर्थों के विकास पर बिशेष ध्यान दे रही है। राज्य के सीवरेज सिस्टम को मजबूत की जा रहा हैं। हरिद्वार मे 86 प्रतिशत कार्यों पर काम चल रहा हैं। शीघ्र ही शेष बचे काम पर भी आगे कार्य शुरू करने की योजनाओं पर काम कर रहें हैं। हर की पौड़ी को और भव्य बनाने की दिशा मे कार्य योजना बना ली गई हैं। राज्य की सड़को पर सरकार का विशेष फोकस हैं। तीर्थ नगरी को जाम से मुक्ति दिलवाने की दिशा मे भी काम हो रहा है। इसके लिए अलग से रिंग रोड बनाने पर भी काम चल रहा हैं। मै खुद इस सम्बंध मे माननीय श्री नितिन गड़करी जी से भी मिला। जिन्होने इसके लिए हरी झंडी देते हुये सर्वे हेतु कम्पनी भी तय कर दी हैं। श्री कौशिक जी ने वही अपनी सरकार की अन्य विकासपरक नीतियों पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री विवेक नारंग जी ने कहा की हमारे मंत्री श्री मदन कौशिक जी प्रदेश मे सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। आपकी सोच हमेशा से विकास की रही हैं। इस अभिनन्दन कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव अमित कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कई बहुजन समाज पार्टी और काग्रेस के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की । जिसमें सर्व श्री पुष्पेन्द्र जोशी , चौधरी जशवीर सिंह , बलवंत सिंह ,शुभम जोशी , इंजीनियर महावीर प्रसाद मौर्य,सुरेश पालीवाल ,शंकर कुमार , राजेश गुप्ता,विभोर गुप्ता और अभिषेक गुप्ता थे। इससे पूर्व माननीय मंत्री श्री मदन कौशिक जी का भव्य स्वागत किया गया । स्वागत करने वालों मे सर्व श्री अमित गर्ग , अशोक धीमान , प्रदीप शर्मा , प्रवीण कौशिक , संजीव शर्मा, एस के शर्मा,हरिकिशन भारद्वाज , सुरेश सैनी, धर्म पाल त्यागी, सौरभ शर्मा,यशोवर्धन मिश्रा एडवोकेट आदि थे। अंत मे अजय गर्ग और पुष्पेन्द्र जोशी ने शॉल औढ़ाकर एवं अमित कुमार गुप्ता व् विवेक नारंग जी ने माननीय मंत्री श्री मदन कौशिक जी स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री देवेन्द्र मनवाल , मण्डल महामंत्री श्री प्रेम शंकर पिंकी , श्री नरेश शर्मा , श्री मयंक गुप्ता, सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।
सूत्र : सिद्धान्त टाइम्स