बंगाल: सरस्‍वती पूजा पंडाल में ‘आग’, बीजेपी बोली- अब कहां हैं जनेऊधारी राहुल और गीता बांटने वाली ममता बनर्जी?

हावड़ा में एक सरस्‍वती पूजा पंडाल में आगजनी की घटना ने राजनीति‍क रूप ले लि‍या है। भाजपा ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और पश्‍चि‍म बंगाल की मुख्‍यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर सवाल उठाए हैं। भाजपा प्रवक्‍ता संबि‍त पात्रा ने पूछा, ‘ अब फैंसी ड्रेस हि‍न्‍दू कहां हैं? जनेऊधारी राहुल और गीता बांटने वाली ममता बनर्जी कहां हैं? अभी तक असहि‍ष्‍णुता पर एक शब्‍द भी नहीं कहा गया है।’ उपद्रवियों ने रवि‍वार रात (21 जनवरी) को हावड़ा के दास नगर इलाके में स्‍थि‍त एक पंडाल में आग लगा दी थी। इससे पंडाल को काफी नुकसान हुआ था। इस घटना पर राज्‍य में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं की ओर से अभी तक कोई प्रति‍क्रि‍या नहीं आई है। भाजपा प्रवक्‍ता के इस ट्वीट के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों ने इस घटना को लेकर तीखी प्रति‍क्रि‍या दी है। आयुष ओझा ने लि‍खा, ‘दुनि‍या के कि‍सी भी हि‍स्‍से में बहुसंख्‍यक समुदाय को इस तरह के अत्‍याचार का सामना नहीं करना पड़ता है जैसा कि‍ हि‍न्‍दुओं के साथ भारत में कि‍या जा रहा है। याद कीजि‍ए दि‍ल्‍ली में एक चर्च में तोड़फोड़ के बाद क्‍या हुआ था। क्‍यों हि‍न्दुओं की सहि‍ष्‍णुता की बार-बार परीक्षा ली जाती है?’ मीता मेहता ने ट्वीट कि‍या, ‘यह बहुत ही नि‍राशाजनक है। मैडम कि‍तना भी ब्राह्मण पूजा कर लें, रहेंगी वह ममता बेगम ही।’

Sambit Patra

@sambitswaraj

Now where are the “Fancydress Hindus”? ..”Janeaudhari” Rahul Ji & “Bhagwat Gita distributing” Mamta Banerjee ji ..No comments on intolerance as yet?? https://twitter.com/ani/status/955310641841020929 

भाजपा की आलोचना को देखते हुए पश्‍चि‍म बंगाल में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जनवरी के शुरुआत में बीरभूम में ब्राह्मणों का सम्‍मेलन कि‍या था। पार्टी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने हिंदू पुजारियों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया था। पार्टी के नेताओं ने कहा था कि जिले और उसके आसपास के करीब 12 हजार पुजारियों को एक मंच पर लाया गया था। बीरभूम जिले में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ रहा है। 2014 के आम चुनावों में पार्टी उम्मीदवार जॉय बनर्जी को पिछले पांच वर्षों के 4.62 प्रतिशत की तुलना में 18.47 प्रतिशत वोट मिले थे। इससे तृणमूल की चि‍ंताएं बढ़ गई हैं। दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने भी गुजरात वि‍धानसभा चुनावों के दौरान कई मंदि‍रों में गए थे। भाजपा प्रवक्‍ता संबि‍त पात्रा ने हावड़ा की घटना को लेकर दोनों नेताओं की चुप्‍पी की आलोचना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *