प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (वेफ) की 48वीं बैठक में शिरकत करने के लिए दावोस पंहुचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 48वीं बैठक में शिरकत करने के लिए दावोस पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने यहां स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति से मुलाकात की. मोदी दावोस में WEF के कार्यक्रम में शामिल होंगे और उद्घाटन भाषण देंगे. मोदी दुनिया के सामने भारतीय अर्थव्यवस्था, यहां निवेश और अपनी नीतियों के बारे में बताएंगे.
21 सालों के बाद ये पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा है. कार्यक्रम का अंत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के साथ होगा. पीएम मोदी मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे (भारतीय समयानुसार) फोरम को संबोधित करेंगे.
दावोस जाने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कई ट्वीट कर अपने एजेंडे के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि ”वह दावोस (स्विट्जरलैंड) में अपने कार्यक्रमों के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के भविष्य संबंधों पर अपना नजरिया रखेंगे. मोदी यह भी चाहते हैं कि दुनिया के नेता मौजूदा वैश्विक प्रणालीयों के समक्ष वर्तमान तथा नयी उभर रही चुनौतियों पर ‘ गंभीरता से ध्यान दें.’.
मोदी के साथ पहुंचा बड़ा प्रतिनिधिमंडल
पीएम मोदी के साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगा. इसमें करीब 6 केंद्रीय मंत्री, 100 सीईओ और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. आपको बता दें कि इस सालाना बैठक में 60 देशों के प्रमुखों समेत 350 राजनीतिज्ञ हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में दुनिया की महत्वपूर्ण कंपनियों के मुख्य CEO समेत तथा विभिन्न क्षेत्रों से करीब 3,000 नेता भाग लेंगे.